ETV Bharat / state

लापरवाही: मायापुरी डीटीसी डिपो में फिर मिला लार्वा, निगम ने काटा चालान - ईटीवी भारत न्यूज

अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, डिपो में साफ-सफाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है. पिछली बार जब निगम कर्मचारी यहां जांच करने गए थे.

मायापुरी डीटीसी डिपो ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : बीते साल कई चेतावनियों और चालान कटने के बावजूद मायापुरी डीटीसी डिपो प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर यहां निगम कर्मचारियों को मच्छरों के लार्वा मिला है. इसी के चलते यहां 1000 रुपये का चालान भी काटा गया है.

Larvae found again in Mayapuri DTC depot
मायापुरी डीटीसी डिपो में फिर मिला लार्वा

साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, डिपो में साफ-सफाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है. पिछली बार जब निगम कर्मचारी यहां जांच करने गए थे, तब ही यहां के स्टाफ को स्थिति सुधारने के विषय में कहा गया था, हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शुक्रवार को एक बार फिर निरीक्षण हुआ और यहां की स्थिति निराशाजनक मिली.

Larvae found again in Mayapuri DTC depot
मायापुरी डीटीसी डिपो में फिर मिला लार्वा

'अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती'

मायापुरी डिपो में काम कर चुके डीटीसी कर्मचारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस डिपो में निगम द्वारा ये पांचवा चालान है. हर बार यहां लार्वा मिलता है लेकिन कार्रवाई के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि यहां साफ-सफाई को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं साथ ही कोई इसपर ध्यान भी नहीं देना चाहता है.

बस डिपो में साफ-सफाई नहीं होने की कोई ठोस वजह नजर नहीं आती. इस विषय में जब डीटीसी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो उनका कोई जवाब नहीं मिला.

नई दिल्ली : बीते साल कई चेतावनियों और चालान कटने के बावजूद मायापुरी डीटीसी डिपो प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर यहां निगम कर्मचारियों को मच्छरों के लार्वा मिला है. इसी के चलते यहां 1000 रुपये का चालान भी काटा गया है.

Larvae found again in Mayapuri DTC depot
मायापुरी डीटीसी डिपो में फिर मिला लार्वा

साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, डिपो में साफ-सफाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है. पिछली बार जब निगम कर्मचारी यहां जांच करने गए थे, तब ही यहां के स्टाफ को स्थिति सुधारने के विषय में कहा गया था, हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शुक्रवार को एक बार फिर निरीक्षण हुआ और यहां की स्थिति निराशाजनक मिली.

Larvae found again in Mayapuri DTC depot
मायापुरी डीटीसी डिपो में फिर मिला लार्वा

'अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती'

मायापुरी डिपो में काम कर चुके डीटीसी कर्मचारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस डिपो में निगम द्वारा ये पांचवा चालान है. हर बार यहां लार्वा मिलता है लेकिन कार्रवाई के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि यहां साफ-सफाई को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं साथ ही कोई इसपर ध्यान भी नहीं देना चाहता है.

बस डिपो में साफ-सफाई नहीं होने की कोई ठोस वजह नजर नहीं आती. इस विषय में जब डीटीसी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो उनका कोई जवाब नहीं मिला.

Intro:नई दिल्ली:
बीते साल कई चेतावनियों और चालान कटने के बावजूद मायापुरी डीटीसी डिपो प्रबंधन सुधरने का नाम नहीं ले रहा. एक बार फिर यहां निगम कर्मचारियों को मच्छरों के लार्वा मिला है. इसी के चलते यहां 1000 रुपये का चालान भी काटा गया है. Body:साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, डिपो में साफ-सफाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है. पिछली बार जब निगम कर्मचारी यहां जांच करने गए थे तब ही यहां के स्टाफ को स्थिति सुधारने के विषय में कहा गया था. हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ. शुक्रवार को एक बार फिर निरीक्षण हुआ और यहां स्थिति निराशाजनक मिली. कोई जगहों ओर ब्रीडिंग मिली जिसके बाद ड्यूटी ऑफिसर कवल कुमार के नाम पर चालान किया गया.

मायापुरी डिपो में काम कर चुके डीटीसी कर्मचारी मनोज शर्मा ने बताया कि इस डिपो में निगम द्वारा ये पांचवा चालान है. हर बार यहां लार्वा मिलता है लेकिन कार्रवाई के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि यहां साफ-सफाई को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं. साथ ही कोई इसपर ध्यान भी नहीं देना चाहता.Conclusion:बस डिपो में साफ-सफाई नहीं होने की कोई ठोस वजह नजर नहीं आती. इस विषय में जब डीटीसी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं आया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.