नई दिल्ली: बाउंसर का नाम आते ही लंबे चौड़े और काली ड्रेस में तैनात पुरुष की छवि सामने आती है, पर ऐसा नहीं है. अब बाउंसर की भूमिका में महिलाएं भी सामने आ रही हैं. फिलहाल हम बात कर रहे हैं, सदर बाजार में तैनात एक लेडी बाउंसर की. (Female bouncer in Sadar Bazar)
सदर बाजार के मेन रोड पर गांधी मार्केट की सुरक्षा लेडी बाउंसर के हाथ में है. इन्हें हाथ मे डंडा और गले में सिक्योरिटी गार्ड का कार्ड देखा जा सकता है. लेडी बाउंसर बाज़ार में घूम-घूम कर भीड़ मैनेज करती हैं. बाउंसर गार्ड काजल ने बताया कि वह किसी मार्केट में इस तरह की सिक्योरिटी पहली बार कर रही हैं. वह इससे पहले करोल बाग में पीडब्ल्यूडी की एक जमीन की सुरक्षा में तैनात थीं.
ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में शराब की दुकान के महिला बाउंसरों से भिड़ीं महिलाएं, 10 गिरफ्तार
काजल नवरात्र के दौरान मंदिरो में महिलाओं की भीड़ कंट्रोल करने के लिए ड्यूटी दे चुकी हैं. अब कुछ दिनों से सदर बाजार में ड्यूटी पर तैनात हैं. यहां काफी भीड़ रहती है और भारी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने आती हैं. उनका पहला फोकस महिला खरीदारों की सुरक्षा पर होता है. काजल भीड़ में महिला पॉकेटमार और भीड़ में महिअलों के साथ छेड़खानी करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखती हैं. बताती हैं कि वह यहा बाउंसर की ड्यूटी करने पर काफी खुश हैं.
वहीं, सदर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि त्योहारों का सीजन है और इस वजह से मार्केट में काफी भीड़ हो रही है. व्यापारियों ने मार्केट में महिलों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की सिफारिश की थी. मगर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं हुई, इसलिए हमने खुद ही महिला बाउंसर को तैनात कर लिया.
महिला सुरक्षा को देखते हुए इस बार हमने सोचा कि क्यों ना लेडी दूसरों को रखा जाए और इस बार हमने लेडी बाउंसर को ड्यूटी पर रखा है. ताकि भीड़-भाड़ में जो महिला पॉकेटमार या जो असामाजिक तत्व महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं उनको निबटने में आसानी होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप