ETV Bharat / state

कोरोना के नाम पर झाड़-फूंक करने वाले गिरोह के 47 लोग अरेस्ट

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को तंत्र-मंत्र की कहानियां बता कर घर से बाहर निकलने के लिए कह रहे था. गिरोह लोगों को बता रहा था कि कोरोना वोरोना वायरस कुछ नहीं है.

khayala police arrested gang claiming to treat corona in delhi
ख्याला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों की भीड़ जुटा कर तंत्र-मंत्र की कहानियां बता कर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कह रहा था.

ख्याला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह

आरोप है कि झांड़-फूंक के जरिए गिरोह कोरोना भगाने का दावा कर रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लगभग 47 लोगों को पकड़ा हैं. जिन पर मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.


गश्त लगाते वक्त पुलिस को मिला सुराग
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में है. वहीं पुलिस भी लगातार इलाके में गश्त कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ख्याला इलाके में लोगों की भीड़ लगी हुई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के आते ही लोगों में भगदड़ मच गई. इधर पुलिस ने भीड़ में से 2 लोगों को पकड़ लिया.


आरोपी कर रहे थे बहकाने का काम
पूछताछ में पता चला कि आरोपित लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बता रहे थे कि कोरोना वोरोना वायरस कुछ नहीं है. इससे कुछ नहीं होने वाला, सरकार झूठ मुठ का आदेश जारी कर रही है.

अगर जीना चाहते हो तो घरों से बाहर निकलो अगर कुछ हुआ भी तो झाड़-फूंक से बीमारी खत्म हो जाएगी. इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की, इसी बीच पुलिस को कॉल मिली कि ख्याला इलाके में कुछ लोगों की भीड़ लगी हुई है. ठीक इसी तरह पुलिस को सुबह से शाम तक 30 से ज्यादा कॉल मिली.


पुलिस कर रही मामले की जांच
वही हैरानी की बात तो यह है कि सभी मामलों में आरोपी ने एक जैसी ही कहानी बताई. सभी आरोपी लोगों को बहका रहे थे कि कोरोना कुछ नहीं होता है. ऐसे करोना तो झाड़-फूंक से ही ठीक हो जाया करते है.

फिलहाल पुलिस ने सरकारी आदेशों की अवहेलना करने और लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया हैं. और मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गिरोह किसके लिए काम कर रहा है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों की भीड़ जुटा कर तंत्र-मंत्र की कहानियां बता कर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए कह रहा था.

ख्याला थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह

आरोप है कि झांड़-फूंक के जरिए गिरोह कोरोना भगाने का दावा कर रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लगभग 47 लोगों को पकड़ा हैं. जिन पर मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.


गश्त लगाते वक्त पुलिस को मिला सुराग
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में है. वहीं पुलिस भी लगातार इलाके में गश्त कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ख्याला इलाके में लोगों की भीड़ लगी हुई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के आते ही लोगों में भगदड़ मच गई. इधर पुलिस ने भीड़ में से 2 लोगों को पकड़ लिया.


आरोपी कर रहे थे बहकाने का काम
पूछताछ में पता चला कि आरोपित लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बता रहे थे कि कोरोना वोरोना वायरस कुछ नहीं है. इससे कुछ नहीं होने वाला, सरकार झूठ मुठ का आदेश जारी कर रही है.

अगर जीना चाहते हो तो घरों से बाहर निकलो अगर कुछ हुआ भी तो झाड़-फूंक से बीमारी खत्म हो जाएगी. इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की, इसी बीच पुलिस को कॉल मिली कि ख्याला इलाके में कुछ लोगों की भीड़ लगी हुई है. ठीक इसी तरह पुलिस को सुबह से शाम तक 30 से ज्यादा कॉल मिली.


पुलिस कर रही मामले की जांच
वही हैरानी की बात तो यह है कि सभी मामलों में आरोपी ने एक जैसी ही कहानी बताई. सभी आरोपी लोगों को बहका रहे थे कि कोरोना कुछ नहीं होता है. ऐसे करोना तो झाड़-फूंक से ही ठीक हो जाया करते है.

फिलहाल पुलिस ने सरकारी आदेशों की अवहेलना करने और लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं करने के आरोप में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया हैं. और मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह गिरोह किसके लिए काम कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.