नई दिल्लीः द्वारका लिंक रोड पर एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के साथ समालखा में बनाई जा रही ब्रिज का एक स्पाइन गिर गया, जिसकी चपेट में आने से जेसीबी का ड्राइवर घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी पुष्टि डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने की है. उन्होंने कहा कि मौके पर पूरी जानकारी ली जा रही है, इसके बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा कैसे हुआ?
नेशनल हाईवे नंबर 48 के साथ हो रहे इस अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर सुबह 10 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को 10:10 बजे के करीब इसकी सूचना मिली है. मौके पर अलग-अलग स्टेशनों से दमकल की तीन गाड़ियां और 15 फायर कर्मियों की टीम को भेजा गया. असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर संतोष को भी सफदरजंग स्टेशन से मौके पर भेजा गया है. मौके पर फायर, पुलिस, एम्बुलेंस की टीम मौके पर मौजूद थी और छानबीन किया जा रहा था.
डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि ब्रिज के दो पिलर के बीच में स्पेन को रखा जा रहा था. उसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गया, जिसमें जेसीबी का ड्राइवर चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी शकील के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने साइट के सुपरवाइजर और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आगे की जांच कापासहेड़ा थाना की पुलिस टीम कर रही है.
गौरतलब है कि कल दोपहर बाद भी इसी तरह का एक हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के पास महिपालपुर के नजदीक अंडर कंस्ट्रक्शन अंडरपास पर हुआ था, जिसमें मिट्टी धंसने से वहां पर काम कर रहा एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया. मिट्टी के अंदर दबने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी. फिर फायर कंट्रोल को भी सूचना दी गई। लोकल थाने से पुलिस की टीम और एंबुलेंस भी पहुंच गई थी। जो मजदूर मिट्टी में दबा था, उसे समय रहते लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह बाहर निकाला और एम्स ट्रामा सेंटर में उसे ले जाया गया.
ये भी पढ़ेंः Noida Police: फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, मौत