नई दिल्ली: जनकपुरी मेट्रो की पुलिस ने 4 लापता नाबालिग बच्चों को आपरेशन मिलाप के तहत ढूंढ निकाला है. जिनमें 3 लड़के और एक लड़की शामिल है. इन सभी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज कराई गई थी.
आपरेशन मिलाप अभियान में लगी थी मेट्रो पुलिस
डीसीपी मेट्रो नई दिल्ली, जितेंद्र मनी ने बताया कि जनकपुरी मेट्रो पुलिस की महिला कांस्टेबल मुकेशी ने 4 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया है. इन सभी की उम्र 14 से 15 साल की है. मेट्रो यूनिट की आपरेशन मिलाप अभियान के तहत इन सभी को ढूंढने में सफलता मिली है. बरामद बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट नजफगढ और खयाल थाने में दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें:- बिंदापुर पुलिस ने घर के पास से गुम हुई 8 साल की बच्ची को परिजनों से मिलवाया
मेट्रो पुलिस ने गुमशुदा बच्चों तलाश में किए कार्य
जनकपुरी मेट्रो पुलिस की टीम ने इन गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए लोकल लोगों से पूछताछ की, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन, बालगृह और टेक्निकल सर्विलांस तक का सहारा लिया और इन्हें ढूंढ निकाला.