नई दिल्लीः एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल से एक और बड़ी रिकवरी हुई है. यहां के जेल नंबर 3 में जेल की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में सर्जिकल ब्लेड, ड्रग, दो टचस्क्रीन मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. इसके साथ ही कुछ और प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की गई है. तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई शाम 6:40 बजे के आसपास सेंट्रल जेल नंबर तीन में की गई है.
जब जेलकर्मियों को लगा था कि इस जेल में कैदियों द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. संदिग्ध कैदियों की बॉडी को सर्च किया गया, तो उसके अंदर से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, सिम कार्ड इत्यादि बरामद किए गए.
टीम ने जब आगे और जांच की तो पता चला कि इस जेल के दीवार के दूसरी हिस्से से कुछ पैकेट इधर फेंके गए थे. जिन कैदियों ने यह पैकेट यहां पर फेंका है, उसकी पहचान की जा रही है. इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिससे वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सके. गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के जेलों से मोबाइल, प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए हैं. जब से तिहाड़ के नए डीजी के रूप में संजय बेनीवाल ने कार्यभार संभाला है, लगातार इस तरह के एक्शन किए जा रहे हैं.
छापेमारी के बाद से कैदियों में भी हड़कंप मच गया है और वह कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह मोबाइल, सिम कार्ड, सर्जिकल ब्लेड आदि को छुपाया जा सके. जिस तरीके से पिछले कुछ महीनों में ही सैकड़ों की संख्या में मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. उससे आने वाले समय में इस तरह के प्रतिबंधित सामान का अंदर पहुंचना और उसका इस्तेमाल करना और भी मुश्किल होने वाला है. गौरतलब है कि मंडोली जेल में जेल कर्मियों की टीम ने छापा मार कर काफी मात्रा में मोबाइल इत्यादि बरामद किया था. उसके बाद तिहाड़ जेल में भी यह कार्रवाई डीजे संजय बेनीवाल के आदेश पर की गई.