ETV Bharat / state

Raid in Tihar: तिहाड़ के जेल नंबर 3 में छापेमारी, 23 सर्जिकल ब्लेड, मोबाईल और ड्रग्स मिले - Tihar Jail Administration raided Jail No 3

तिहाड़ जेल में जेल प्रशासन ने शुक्रवार शाम को छापेमारी की. जेल नंबर तीन से छापेमारी टीम को सर्जिकल ब्लेड, ड्रग, दो टचस्क्रीन मोबाइल और कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं. इसके अतिरिक्त कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई है. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:16 PM IST

नई दिल्लीः एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल से एक और बड़ी रिकवरी हुई है. यहां के जेल नंबर 3 में जेल की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में सर्जिकल ब्लेड, ड्रग, दो टचस्क्रीन मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. इसके साथ ही कुछ और प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की गई है. तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई शाम 6:40 बजे के आसपास सेंट्रल जेल नंबर तीन में की गई है.

जब जेलकर्मियों को लगा था कि इस जेल में कैदियों द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. संदिग्ध कैदियों की बॉडी को सर्च किया गया, तो उसके अंदर से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, सिम कार्ड इत्यादि बरामद किए गए.

टीम ने जब आगे और जांच की तो पता चला कि इस जेल के दीवार के दूसरी हिस्से से कुछ पैकेट इधर फेंके गए थे. जिन कैदियों ने यह पैकेट यहां पर फेंका है, उसकी पहचान की जा रही है. इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिससे वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सके. गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के जेलों से मोबाइल, प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए हैं. जब से तिहाड़ के नए डीजी के रूप में संजय बेनीवाल ने कार्यभार संभाला है, लगातार इस तरह के एक्शन किए जा रहे हैं.

तिहाड़ में छापेमारी के बाद जब्त मोबाइल फोन
तिहाड़ में छापेमारी के बाद जब्त मोबाइल फोन

ये भी पढ़ेंः Centre Blocks Six YouTube Channels: केंद्र ने खालिस्तान समर्थक वीडियो बनाने वाले छह YouTube चैनलों को ब्लॉक किया

छापेमारी के बाद से कैदियों में भी हड़कंप मच गया है और वह कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह मोबाइल, सिम कार्ड, सर्जिकल ब्लेड आदि को छुपाया जा सके. जिस तरीके से पिछले कुछ महीनों में ही सैकड़ों की संख्या में मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. उससे आने वाले समय में इस तरह के प्रतिबंधित सामान का अंदर पहुंचना और उसका इस्तेमाल करना और भी मुश्किल होने वाला है. गौरतलब है कि मंडोली जेल में जेल कर्मियों की टीम ने छापा मार कर काफी मात्रा में मोबाइल इत्यादि बरामद किया था. उसके बाद तिहाड़ जेल में भी यह कार्रवाई डीजे संजय बेनीवाल के आदेश पर की गई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: एजेंसियों की पूछताछ से बचने के लिए ड्रामा कर रही हैं बीआरएस नेता कविता - बीजेपी

नई दिल्लीः एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल से एक और बड़ी रिकवरी हुई है. यहां के जेल नंबर 3 में जेल की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में सर्जिकल ब्लेड, ड्रग, दो टचस्क्रीन मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है. इसके साथ ही कुछ और प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की गई है. तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई शाम 6:40 बजे के आसपास सेंट्रल जेल नंबर तीन में की गई है.

जब जेलकर्मियों को लगा था कि इस जेल में कैदियों द्वारा कुछ संदिग्ध गतिविधि हो रही है तो बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. संदिग्ध कैदियों की बॉडी को सर्च किया गया, तो उसके अंदर से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, सिम कार्ड इत्यादि बरामद किए गए.

टीम ने जब आगे और जांच की तो पता चला कि इस जेल के दीवार के दूसरी हिस्से से कुछ पैकेट इधर फेंके गए थे. जिन कैदियों ने यह पैकेट यहां पर फेंका है, उसकी पहचान की जा रही है. इस मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है, जिससे वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सके. गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ के जेलों से मोबाइल, प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए हैं. जब से तिहाड़ के नए डीजी के रूप में संजय बेनीवाल ने कार्यभार संभाला है, लगातार इस तरह के एक्शन किए जा रहे हैं.

तिहाड़ में छापेमारी के बाद जब्त मोबाइल फोन
तिहाड़ में छापेमारी के बाद जब्त मोबाइल फोन

ये भी पढ़ेंः Centre Blocks Six YouTube Channels: केंद्र ने खालिस्तान समर्थक वीडियो बनाने वाले छह YouTube चैनलों को ब्लॉक किया

छापेमारी के बाद से कैदियों में भी हड़कंप मच गया है और वह कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह मोबाइल, सिम कार्ड, सर्जिकल ब्लेड आदि को छुपाया जा सके. जिस तरीके से पिछले कुछ महीनों में ही सैकड़ों की संख्या में मोबाइल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. उससे आने वाले समय में इस तरह के प्रतिबंधित सामान का अंदर पहुंचना और उसका इस्तेमाल करना और भी मुश्किल होने वाला है. गौरतलब है कि मंडोली जेल में जेल कर्मियों की टीम ने छापा मार कर काफी मात्रा में मोबाइल इत्यादि बरामद किया था. उसके बाद तिहाड़ जेल में भी यह कार्रवाई डीजे संजय बेनीवाल के आदेश पर की गई.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: एजेंसियों की पूछताछ से बचने के लिए ड्रामा कर रही हैं बीआरएस नेता कविता - बीजेपी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.