नई दिल्ली: लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस कई कोशिशों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस नागरिकों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जाफरपुर कलां पुलिस ने कोरोना वायरस से संबंधित होर्डिंग लगवाएं हैं.
जाफरपुर कलां एसएचओ राजकुमार के जरिए यह सभी हार्डिंग अलग-अलग लोकेशन पर लगाई गई है. जिसमें जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन के साथ ही आरटीआरएम हॉस्पिटल और रावता मोड़ आदि इलाके में भी हार्डिंग लगा रही है. हॉस्पिटल के बाहर यह होर्डिंग लगाने के पीछे पुलिस का मकसद यही है कि हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं, जो हार्डिंग पर लिखी गई जानकारी को पढ़ें और कोरोना के प्रति जागरूक हो सकें.
जानकारी से लोग होंगे जागरूक
इसके साथ ही रावता मोड़ जाफरपुर कलां की मुख्य जगहों में से एक है. जहां से काफी लोग आना-जाना करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर होर्डिंग लगाए गए हैं ताकि आते-जाते हुए लोग हार्डिंग पर लिखे गए नियमों को पढ़कर कोरोना के प्रति जागरूक हो और उससे बचने के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाएं.
लोगों को सुरक्षित रखना मकसद
इस तरह पुलिस अलग-अलग इलाकों में कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रही है और उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दे रही है.