नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भी राजधानी में शराब तस्कर को कोरोना का खौफ नहीं है. आए दिन कोई न कोई शराब तस्करी का मामला सामने आ रहा है. इसी बीच द्वारका डिस्ट्रिक्ट के जाफरपुर कलां की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 20 कार्टून शराब बरामद हुई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम जितेंद्र है, जो नई दिल्ली के दरियापुर खुर्द गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने ट्रैप लगाकर गाड़ी को पकड़ा
डीसीपी के अनुसार एसएचओ राजकुमार की टीम के कॉन्स्टेबल प्रवीण पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान कॉन्स्टेबल को इंफॉर्मेशन मिली की एक कार में शराब की अवैध तस्करी होने वाली है. इस जानकारी पर कॉन्स्टेबल ने अपने साथी कॉन्स्टेबल रविंद्र के साथ मिलकर ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद मलिकपुर गांव की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने फिरनी रोड पर रोक लिया.
2 फरार 1 गिरफ्तार
इस गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए थे. जिसमें से 2 लोग फरार हो गए, जबकि एक को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. गाड़ी की तलाशी में 20 कार्टून शराब बरामद हुई, जिसमें 480 बोतलें रखी हुई थी.
फरार तस्करों की तलाश में पुलिस
इसके बाद पुलिस ने तस्कर पर जाफरपुर कलां थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ जारी है. जिससे तस्कर के फरार हुए साथियों का पता लगाया जा सके.