नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होली को लेकर द्वारका पुलिस काफी अलर्ट दिखाई दे रही है. जिसके चलते पुलिस जाफरपुर, बाबा हरिदास नगर बॉर्डर पर लगातार चेकिंग कर रही है. पुलिस के अनुसार राजधानी के हालात देखते हुए, दिल्ली पुलिस अभी भी अलर्ट मोड पर है.
आज से 3 दिन बाद होली है. जिसको लेकर पुलिस काफी एहतियात बरत रही है. दिल्ली में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस रात के समय बॉर्डर इलाकों पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार दंगा भड़काने वाले लोग ऐसे मौके का फायदा उठाकर दिल्ली में कुछ गलत करने के इरादे से दाखिल हो सकते हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस काफी अलर्ट है. डीसीपी ने बताया कि इसी तरह दिल्ली के सभी बॉर्डर वाले इलाकों पर दिल्ली पुलिस कड़ी निगरानी रखते हुए बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.
बीते दिनों दिल्ली के हालात देखते हुए दिल्ली पुलिस, दिल्ली वालों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. वहीं पुलिस को इस बात लेकर काफी चिंतित है की होली के मौके पर असामाजिक तत्व रंगो का फायदा उठाकर दिल्ली में अपनी गलत मंशा को अंजाम दे सकते हैं इसीलिए पुलिस सभी बॉर्डर वाले एरियाओं पर कड़ी पहरेदारी कर रही है.