नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में 6 दिन पहले गायब हुई नाबालिग बच्ची की लाश नाले में मिली है (body found from drain), लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई (fear of murder) है. फिलहाल पुलिस की कई टीम मामले को सुलझाने में लगी है.
6 दिन बाद मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका : रणहौला इलाके में रहने वाले एक परिवार की नाबालिग बच्ची 6 दिन पहले यानी 14 नवंबर को घर से अचानक गायब हो गई थी. काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला. 19 नवंबर को घर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर एक नाले में उसका शव मिला. परिवार वालों के अनुसार उनकी बेटी की हत्या की गई है क्योंकि घर से इतनी दूर जाने का कोई मकसद नजर नहीं आ रहा. उनके अनुसार 14 नवंबर की शाम को वह घर पर थी. स्कूल प्रोजेक्ट के सिलसिले में अपनी बहन से बात करने के दौरान थोड़ी देर बाद लौटने की बात कर बाहर निकली, लेकिन वापस नहीं आई. घर वाले रात में और अगले दिन भी ढूंढते रहे. थाने में शिकायत की, गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया लेकिन पता नहीं चल पाया. 19 तारीख को निहाल विहार इलाके के नाले से डेड बॉडी मिलने की जानकारी पुलिस को मिली और फिर निहाल विहार पुलिस ने इसकी जानकारी रणहौला पुलिस को दी, जिसके बाद इसकी पहचान उसी लड़की के रूप में हुई जो 14 तारीख को गायब हुई थी वह सातवीं की छात्रा थी.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में जहरखुरानी गैंग के तीन बदमाश हुए गिरफ्तार, नशीला पदार्थ पिलाकर करते थे लूटपाट
शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी पुलिस :फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है ताकि कुछ और जानकारियां सामने आ सकें. साथ ही पुलिस की कई टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची के पिता यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं और करीब 30 साल से मोहन गार्डन इलाके में रहते हैं. वह मोटर मैकेनिक का काम करते हैं. उनकी 7 बेटियां थीं. मृत लड़की पांचवी बेटी थी.
ये भी पढ़ें :- श्रद्धा हत्याकांड : साकेत कोर्ट ने आफताब अमीन की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ाई