ETV Bharat / state

दिल्ली में आईआईटी के छात्र ने मेट्रो के आगे लगाई छलांग, मची अफरातफरी - आईआईटी के छात्र ने मेट्रो के आगे लगाई छलांग

IIT student jumps in front of metro: दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर आईआईटी के छात्र द्वारा मेट्रो ट्रैक पर छलांग लगाए जाने का मामला सामने आया है. घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

IIT student jumps in front of metro in Delhi
IIT student jumps in front of metro in Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में महिला की साड़ी मेट्रो के गेट में फंसकर घायल होने व उसकी मौत होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली मेट्रो से एक हादसे की खबर सामने आ गई. यहां रविवार शाम तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के मेट्रो ट्रैक पर आईआईटी स्टूडेंट के छलांग लगाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही की मेट्रो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे मेट्रो सही समय पर रुक गई और छात्र की जान बच गई. छात्र की पहचान कीर्ति किरण (22) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश का निवासी है. घटना राजीव चौक से द्वारका जाने वाले रुट नंबर दो पर घटी.

दरअसल छात्र द्वारका जाने वाली मेट्रो के सामने कूद गया था, जिसके बाद मेट्रो समय पर तो रुक गई, लेकिन घटना में गंभीर रूप से छात्र घायल हो गया. इसके बाद मेट्रो सिक्योरिटी टीम व अन्य कर्मचारियों ने उसे ट्रैक से उठाया और डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही जनकपुरी मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले में सीसीटीवी फुटेजी की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया. छात्र के बयान के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. वहीं पुलिस छात्र के परिजनों से भी इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

इस हादसे के कारण मेट्रो संचालन करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. ऐसे हादसे दिल्ली मेट्रो के लिए भी चिंता का कारण हैं. बता दें कि बीते गुरुवार को ही दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन मेट्रो में महिला की साड़ी फंसने से वह कुछ दूर तक घसीटती रही थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-मेट्रो ट्रेन के गेट में फंसकर महिला की हुई मौत से उठे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल, सेफ्टी कमिश्नर करेंगे जांच

नई दिल्ली: राजधानी में महिला की साड़ी मेट्रो के गेट में फंसकर घायल होने व उसकी मौत होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली मेट्रो से एक हादसे की खबर सामने आ गई. यहां रविवार शाम तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के मेट्रो ट्रैक पर आईआईटी स्टूडेंट के छलांग लगाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही की मेट्रो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे मेट्रो सही समय पर रुक गई और छात्र की जान बच गई. छात्र की पहचान कीर्ति किरण (22) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश का निवासी है. घटना राजीव चौक से द्वारका जाने वाले रुट नंबर दो पर घटी.

दरअसल छात्र द्वारका जाने वाली मेट्रो के सामने कूद गया था, जिसके बाद मेट्रो समय पर तो रुक गई, लेकिन घटना में गंभीर रूप से छात्र घायल हो गया. इसके बाद मेट्रो सिक्योरिटी टीम व अन्य कर्मचारियों ने उसे ट्रैक से उठाया और डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही जनकपुरी मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले में सीसीटीवी फुटेजी की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया. छात्र के बयान के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. वहीं पुलिस छात्र के परिजनों से भी इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-मेट्रो ट्रेन के गेट में साड़ी फंसने से घिसटती रही महिला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत

इस हादसे के कारण मेट्रो संचालन करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. ऐसे हादसे दिल्ली मेट्रो के लिए भी चिंता का कारण हैं. बता दें कि बीते गुरुवार को ही दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन मेट्रो में महिला की साड़ी फंसने से वह कुछ दूर तक घसीटती रही थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. इसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-मेट्रो ट्रेन के गेट में फंसकर महिला की हुई मौत से उठे मेट्रो की सुरक्षा पर सवाल, सेफ्टी कमिश्नर करेंगे जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.