नई दिल्ली: कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन लगाया है, जो कोरोना भयावहता के कारण बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से दिहाड़ी और मजदूरी करने वाले सैकड़ों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. जिनके सामने भरण पोषण का संकट है. ऐसे मजदूरों को इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने राशन बांटा और सरकार से भी मदद की मांग की.
बिना राशन कार्ड वाले मजदूरों को भी मिले राशन
IFTU ने मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में काम करने वाले मजदूरों को राशन बांटा. यूनियन का कहना है लॉकडाउन के कारण कई फैक्ट्रियां बंद हैं. ऐसे में इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए खाने का संकट पैदा हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूनियन की तरफ से इन लोगों की लिस्ट बना कर इन्हें राशन दिया जा रहा है, ताकि कोई दिक्कत ना हो. यूनियन की सरकार से यह भी मांग है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों के लिए भी सरकार नोडल अफसर के जरिए एक लिस्ट बना कर उन्हें जल्द से जल्द राशन मुहैया कराई जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन, युवाओं में उत्साह
सरकार से मदद की मांग
मजदूर यूनियन का कहना है कि कोरोना जिस तरह से लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी वजह से लॉकडाउन भी सरकार बढ़ा रही है. ऐसे में दिहाड़ी और मजदूरी कर अपना जीवन चलाने वाले मजदूरों के लिए तो वाकई मुसीबत शुरू हो गई है. ऐसे में मजदूर यूनियन ही नहीं बल्कि दूसरी संस्थाओं के साथ-साथ सरकार को भी इनकी मदद करनी चाहिए.