नई दिल्ली: पश्चिम विहार ईस्ट थाना की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने दो झपटमारों को पकड़ा है. जिनके पास से चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया गया. इन दोनों की पहचान समीर और दिनेश कुमार के रूप में हुई.
मोबाइल छीनकर भागते आरोपी दबोचे गए
डीसीपी के अनुसार, पश्चिम विहार ईस्ट एसएचओ की देखरेख में एएसआई नरेंद्र और हेड कांस्टेबल राकेश की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ड्यूटी पर तैनात थी, तभी उन्होंने देखा कि स्कूटी सवार दो युवक एक व्यक्ति मोबाइल छीनकर भाग रहे हैं. इस पर पेट्रोलिंग टीम ने दोनों का पीछा करते हुए पीरागढ़ी चौक पर उन्हें धर दबोचा. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पीड़ित व्यक्ति से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ.
हरि नगर थाना इलाके से चोरी हुई स्कूटी बरामद
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि जिस स्कूटी पर वह भाग रहे थे वो स्कूटी हरि नगर थाना इलाके से चुराई गई है जिसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों पर पहले से दर्ज कई मामले
दिनेश कुमार पर अलग-अलग थानों में 4 और समीर पर पंजाबी बाग थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस टीम अब इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है.