नई दिल्लीः हरि नगर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक लॉकडाउन के समय तिहाड़ जेल से बाहर आया था. आरोपी जेल से बाहर आते ही फिर से वारदात को अंजाम देने लगा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 3 बाइक, एक आईफोन, एक मोबाईल और महिला से छीना गया पर्स बरामद की है.
दरअसल हरि नगर इलाके में एक महिला से पर्स स्नैचिंग की वारदात के बाद पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लिया और छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि काले रंग की पल्सर पर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी फुटेज से पल्सर का नंबर मिलने पर उसके मालिक का नाम रोहित पता चला. रोहित हाल ही में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बेल पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उसके दो अन्य साथी राहुल और अक्षय को भी गिरफ्तार कर लिया.
दर्जनभर मामले सुलझे
जानकारी के अनुसार रोहित पर पहले से रॉबरी का एक मामला दर्ज है. जबकि राहुल पर स्नैचिंग और चोरी के 7 मामले पहले से दर्ज हैं. अक्षय पर पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के 23 मामले दर्ज हैं और सागरपुर का बैड कैरेक्टर है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दर्जनभर मामले को सुलझाने का दावा किया है.