नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमोत्सव के दौरान वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके के एक मंदिर में चंद्रयान 3 की झलक देखने को मिल रही है. यहां जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी के बीच चंद्रयान 3 का मॉडल बनाया गया है. लोग बड़े उत्साह के साथ इसको देखने के लिए आ रहे हैं. बच्चों के लिए वहां खासतौर पर एस्ट्रोनॉट का ड्रेस भी रखा गया है जिसे पहनकर वे फोटो खिंचवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम
दिल्ली में एक तरफ G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली वाले जन्माष्टमी की तैयारी भी पूरे जोशोखरोश के साथ कर रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के नारायणा स्थित हिंगलाज मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी के बीच चंद्रयान 3 की ऐसी कलाकृति बनाई गई है. जिसको देखने के लिए लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं.
इस शानदार कलाकृति को राजू नाम के स्थानीय कलाकार ने तैयार किया है जो दिखने में हूबहू चंद्रयान-3 की तरह लगता है. यहां आए स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने टीवी और मोबाइल के जरिए ही चंद्रयान-3 को चंद्रमा पर उतरते हुए देखा. यहां जो उसकी कलाकृति बनाई गई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हम असली चंद्रयान 3 को देख रहे हैं.
इसके माध्यम से बच्चों को यहां लाकर देश की वैज्ञानिक सफलता के बारे में जागरूक कर रहे हैं. मंदिर आए प्रमोद का कहना है कि चंद्रयान-3 को हमने टीवी के माध्यम से देखा लेकिन हमारे स्थानीय कलाकार इतनी मेहनत से ठीक वैसी ही कलाकृति तैयार किया है. सभी लोग और खासकर बच्चे इसका आनंद उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बिरला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया