ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा- जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप

दिल्ली के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा. उनका कहना है कि जल बोर्ड की लापरवाही के चलते पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं.

पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बुधवार को आनंद पर्वत स्थित सेवा बस्ती में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसको निदान करवाने का आश्वासन दिया. जनता दरबार के दौरान लोगों की मुख्य समस्याएं जलापूर्ति व साफ-सफाई से संबंधित थी.

पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि आनंद पर्वत में स्थानीय नागरिक पीने के पानी के लिए भी मोहताज हैं. नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी केजरीवाल सरकार नहीं दे पा रही है. दिल्ली जल बोर्ड जिसका मुख्य काम नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराना है. वह इस कार्य में पूरी तरह फ़ेल हो चुका है. यह अब दिल्ली NO-जल बोर्ड बन कर रह गया है.

पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता के पैसों से अपना शीश महल बनवाने में व्यस्त थे. उन्हें नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा मिल रही है या नहीं उससे कोई लेना देना नहीं था. पूर्व महापौर ने कहा कि यदि जल्दी ही नागरिकों की पानी संबंधित समस्या दूर नहीं हुई तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ जगह-जगह मटका फोड़ आंदोलन किया जाएगा.

जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप
जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: इन इलाकों में शुक्रवार शाम से कल सुबह तक बाधित रहेगी जलापूर्ति, जानिए वजह

जयप्रकाश ने कहा कि राजधानी में समय पर साफ़-सफ़ाई नहीं हो पा रही है. दिल्ली नगर निगम का भी केजरीवाल की सरकार ने बंटाधार कर दिया है. केजरीवाल सरकार की विफलता के कारण दिल्ली कूड़े की नगरी बनती जा रही है. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धि के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है. पीएम मोदी की उज्जवला योजना ने जहां महिलाओं मुफ़्त गैस सिलेंडर दिया. वहीं हर घर जल योजना में घर-घर तक पीने के पानी की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Water Problem in delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- गंदे पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, केजरीवाल सरकार बेखबर

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बुधवार को आनंद पर्वत स्थित सेवा बस्ती में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसको निदान करवाने का आश्वासन दिया. जनता दरबार के दौरान लोगों की मुख्य समस्याएं जलापूर्ति व साफ-सफाई से संबंधित थी.

पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि आनंद पर्वत में स्थानीय नागरिक पीने के पानी के लिए भी मोहताज हैं. नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी केजरीवाल सरकार नहीं दे पा रही है. दिल्ली जल बोर्ड जिसका मुख्य काम नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराना है. वह इस कार्य में पूरी तरह फ़ेल हो चुका है. यह अब दिल्ली NO-जल बोर्ड बन कर रह गया है.

पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने केजरीवाल सरकार को घेरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता के पैसों से अपना शीश महल बनवाने में व्यस्त थे. उन्हें नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा मिल रही है या नहीं उससे कोई लेना देना नहीं था. पूर्व महापौर ने कहा कि यदि जल्दी ही नागरिकों की पानी संबंधित समस्या दूर नहीं हुई तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ जगह-जगह मटका फोड़ आंदोलन किया जाएगा.

जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप
जल बोर्ड पर लगाया लापरवाही का आरोप

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: इन इलाकों में शुक्रवार शाम से कल सुबह तक बाधित रहेगी जलापूर्ति, जानिए वजह

जयप्रकाश ने कहा कि राजधानी में समय पर साफ़-सफ़ाई नहीं हो पा रही है. दिल्ली नगर निगम का भी केजरीवाल की सरकार ने बंटाधार कर दिया है. केजरीवाल सरकार की विफलता के कारण दिल्ली कूड़े की नगरी बनती जा रही है. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धि के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है. पीएम मोदी की उज्जवला योजना ने जहां महिलाओं मुफ़्त गैस सिलेंडर दिया. वहीं हर घर जल योजना में घर-घर तक पीने के पानी की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Water Problem in delhi: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- गंदे पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, केजरीवाल सरकार बेखबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.