नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है. आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आ गई है. गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक निजी स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
बिजली मीटर के बोर्ड में लगी आग: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ. आग लगने की घटनाओं में भी तेजी देखी जा रही है. दरअसल, जनकपुरी स्थित सेंट मार्क पब्लिक स्कूल के प्री प्राइमरी विंग बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई है. आग बिजली मीटर के बोर्ड में लगी है. इस बात की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना से अवगत कराया गया. फायर स्टेशन जनकपुरी में ही है, इसलिए फायर टेंडर को मौके पर पहुंचने में काफी कम वक्त लगा.
शॉट सर्किट की वजह से लगी आग: बिजली के मीटर बोर्ड में लगी आग के कारण स्कूल की बिल्डिंग में धुआं फैलने लगा था. स्कूल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी छोटे बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाल दिया था. फायर विभाग का कहना है कि आग की कॉल 11:50 के आसपास की गई थी. सूचना के फौरन बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने की वजह शॉट सर्किट ही मानी जा रही है. बता दें कि दिल्ली में इससे पहले कीर्ति नगर इलाके में एक घर में लगी आग में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, जबकि उससे पहले समलखा के लकड़ी गोदाम के साथ-साथ टिकरी बॉर्डर के पीवीसी मार्केट में आग लगने की घटना हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झुग्गियों में लगी आग, 5 झुग्गियां पूरी तरीके से जलकर राख, कई लोग बेघर