नई दिल्ली: शुक्रवार देर रात दिल्ली के कीर्तिनगर औद्योगिक क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई, जिससे चारों तरफ अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आग फर्नीचर की फैक्ट्री में लगी और एक साथी बिल्डिंग के होने की वजह से तेजी से आग फैलने लगी जिसके कारण बैग बनाने वाली फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. गनीमत ये रही कि इस आग की चपेट में कोई नहीं आया. हालांकि आग में लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान है. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. दमकल विभाग के अनुसार आग को काबू करने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
बता दें कि जिन तीन फैक्ट्रियों में आग लगी है उसमें एक बैग निर्माण वाली फैक्ट्री और उसकी छपाई का है, दूसरी फैक्ट्री फर्नीचर की है जबकि तीसरा कारखाना निर्माण के कच्चे माल का है. सभी फैक्ट्रियां का कुल 500 वर्ग गज की हैं. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप