नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का महौल हो गया. आग की खबर मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश भी मौके पर पहुंचे.
गोदाम जल कर राख
बताया जा रहा है कि सदर बाजार इलाके के तेलीवाड़ा में खिलौने की दुकान में अचानक आग लग गई. सुबह जब दुकान खोली गई थी, तो शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद आग बढ़ गई. आग इलाके में बनी दुकान में लगी थी, जिसके पीछे गोदाम था और पूरा गोदाम जल गया.
आग लगने की वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी गिर रहा है. जिसके बाद बिल्डिंग खतरे में है. आसपास का इलाका खाली कराया गया है. दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर काम कर रही है. आग पर कंट्रोल किया जा चुका है, लेकिन बिल्डिंग से धुआं उठ रहा है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.