नई दिल्ली: देर रात हरि नगर में बिजली के खम्भे पर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं. इससे इस बिजली के खम्भे के साथ के फ्लोर पर रहने वाले लोग बुरी तरह से डर गए और किसी खतरे की आशंका को देखते हुए नीचे की तरफ भाग आए.
ये भी पढ़ें:-उत्तरी दिल्ली में कॉल ड्राप की समस्या होगी खत्म! मोबाइल टावर ऑन व्हील्स को मिली मंजूरी
इस बीच ऊपर की मंजिल से लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने की बजाय और तेज हो गई. फिर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फिर कुछ ही समय मे फायर की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, वर्ना खम्भे के साथ वाले फ्लोर में आग लग सकती थी और फिर बड़ा हादसा हो सकता था.
कई घंटे गुल रही बिजली
आग के कारण हरि नगर के सी ब्लॉक और आसपास के ब्लॉक में बिजली चली गयी. कई घंटे तक लोगों को अंधेरे में बिताना पड़ा. वहीं जिस खम्भे पर आग लगी, उस खम्भे से जिन घरों की लाइट जली गई थी, उसे ठीक होने में वक्त लगा.