नई दिल्लीः राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं इन दिनों आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है. देर रात मोहन गार्डन इलाके में एक फ्लोर की पार्किंग में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग फैलने लगी. इस दौरान आग ने पार्किंग में खड़ी कुछ बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया.
गनीमत रही कि कुछ लोगों ने आग को देखा और शोर मचाया. वहीं एक कार जलकर राख हो गई. वहीं आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने खुद से पानी डाल आग बुझाने की कोशिश की, हालांकि लोगों के जागने से बड़ा हादसा टल गया और पार्किंग में खड़ी कुछ बाइक को बचा लिया गया.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले रोहिणी कोर्ट में आग लग गई थी, जिस फायर ब्रिगेड ने बुझा लिया था. इसके पहले अभी आठ जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी से रामलाल आनंद कॉलेज की इमारत में आग लग गई थी.
इसके अलावा पिछले महीने 31 मई को आर्मी कैंटीन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. इसके पहले 25 मई को तुगलकाबाद की झुग्गियों में आग की भयंकर घटना हुई थी.