नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, उसी प्रकार से दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी हर रोज सामने आ रही हैं. ताजा मामला वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके का है, जहां बैटरी की दुकान और गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, आग जनकपुरी के सीतापुरी पंखा रोड इलाक़े में लगी. वहां काफी संख्या में बैटरी रखी हुई थी और उसमें केमिकल था. इस वजह से आग लगने के बाद आग काफी तेजी से फैलने लगी और आग की लपटें ऊपर की तरफ उठने लगी. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें बेसमेंट सहित तीन मंजिल बना हुआ है और आग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई थी और ऊपर के फ्लोर में धुआं भर रहा था. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही जनकपुरी फायर स्टेशन से फायर विभाग की टीम 2 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग के बीच ऊपरी मंजिल पर फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर भी काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: Building Collapsed in Delhi: टैगोर गार्डन में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कोई हताहत नहीं
जनकपुरी फायर स्टेशन से आए फायर अधिकारी का कहना है कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बैटरी के केमिकल की वजह से आग बार-बार लग रही थी. इसलिए बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने समय पर आकर आग में फंसे 2 लोगों को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला. वे दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि दमकल के अधिकारियों की माने तो इस दुकान और गोदाम में इतनी भारी मात्रा में बैटरी रखने की वैध वजह नहीं थी. आग किन वजह से लगी इसका पता आगे की जांच में पता चलेगा.
इसे भी पढ़ें: Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन