नई दिल्ली: मौसम का पारा चढ़ने के साथ ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में यहां के कीर्ति नगर इलाके में सोमवार रात एक घर में आग लग गई, जिससे घर में मौजूद बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना में महिला के बेटे के झुलसने की भी सूचना है.
पुलिस और फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, आग सोमवार देर रात लगी और जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग तेजी से फ्लैट में फैल गई. इसी बीच पड़ोसी ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई और अग्रिशमनकर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बुरी तरह से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-Fire in Delhi: कोटला की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 29 दुकानें जलकर राख
मृतक महिला की पहचान महेंद्र कौर के रूप में हुई है जो अपने बेटे सुरेंद्र सिंह के साथ घर में रहती थी. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि यह पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आग लगने का क्या कारण था. वहीं पास में ही फायर स्टेशन होने के कारण अग्रिशमनकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इससे पहले यहां टिकरी बॉर्डर में पीवीसी मार्केट में भी आग लगी थी. अभी तक अधिकतर जगहों पर आग लगने की घटना के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट सामने आई है.
यह भी पढ़ें-शाहदराः गांधी नगर मार्केट की एक बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा