होटल अर्पित पैलेस करोल बाग की गुरुद्वारा रोड पर स्थित है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. होटल के कमरों में रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहै है.
सुबह 4:15 बजे लगी आग
सुबह 4.15 बजे के करीब जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक होटल में आग लग गई. जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. जान बचाने के लिए लोग होटल की छत पर भागे और वहां से नीचे कूदने लगे. इतनी ऊंचाई से कूदने के कारण कई लोगों को चोटें भी आई हैं.
देर से पहुंची रेस्क्यू टीम
होटल में मौजूद लोगों का आरोप है कि आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां करीब 45 मिनट लेट पहुंची और दमकल की सीढ़िंयां नहीं खुली. जिसकी वजह से लोगो को बचाने में काफी वक्त लग गया .
आग पर पाया काबू
घटना के बाद दमकल की 24 गाड़ियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया जा सका. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है होटल के अंदर में पता लगाने की कोशिश करो कि क्या अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं उसकी ऑपरेशन लगातार जारी है.