नई दिल्ली: दिल्ली में सुदामा पुरी स्थित प्लास्टिक की बोतल के गोदाम में आग (fire in plastic bottle warehouse in sudamapuri delhi) लग गई है. मौके पर 8 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
बुधवार को दमकल विभाग को मोती नगर के सुदामा पूरी और बसई दारापुर में प्लास्टिक की बोतल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 8 दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू का दिया.
वहीं, लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस पर बात करते हुए फायर ऑफिसर सरबजीत सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन मामले कि जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गोदाम में आग बुझाने से संबंधित इंतजाम पूरे थे या नहीं.
ये भी पढ़ें: सीलमपुर इलाके में किराना की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख
बता दें, कल ही नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक की जूता-चप्पल फैक्ट्री में आग (Fire bursts in plastic shoe factory) लग गई थी. सूचना मिलत ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि आग फैक्ट्री के तीसरे मंजिल पर लगी जब कई मजदू वहां काम का रहे थे. सीढ़ियों की तरफ आग लगने के कारण मजदूर बाहर नहीं निकल पाएं. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे उतारा, जिनमें कई मजदूर झुलस गए. इस हादसे में दो लोगों के मौत हो चुकी है और 18 लोग घायल हैं .
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप