ETV Bharat / state

दिल्ली के हरि नगर स्थित OYO होटल में लगी आग, बस लगाकर लोगों को निकाला गया बाहर - Chief Fire Officer Pradeep Kumar Choubey

दिल्ली के एक ओयो होटल में बुधवार को आग लग गई. इसके बाद होटल के नीचे बस लगाकर लोगों को बाहर निकाला गया. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

Fire breaks out at OYO Hotel in Hari Nagar
Fire breaks out at OYO Hotel in Hari Nagar
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में हरि नगर स्थित ओयो होटल में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई. आग यहां के बिजली पैनल बॉक्स में लगी थी. आग की लपटें और धुएं के कारण कमरे में ठहरे लोगों को परेशानी होने लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड के आने से पहले खिड़की को तोड़कर नीचे बस खड़ी करके होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी के अनुसार उस वक्त होटल में 15-20 लोग मौजूद थे.

मौके पर मौजूद सुमित ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों के निकलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. वहीं अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 3:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके बाद चार-फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया, जिन्होंने महज आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. लेकिन इसका सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: दिल्ली में अगलगी को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, सीढ़ियों पर नहीं लगेंगे मीटर

वहीं, एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के इलेक्ट्रिकल पैनल में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके चलते धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. इसके बाद लोग खिड़कियों से बाहर निकलने लगे. लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से ही आग को बुझा दिया था. घटना में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां भेजी गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्ली: राजधानी में हरि नगर स्थित ओयो होटल में बुधवार को आग लगने की घटना सामने आई. आग यहां के बिजली पैनल बॉक्स में लगी थी. आग की लपटें और धुएं के कारण कमरे में ठहरे लोगों को परेशानी होने लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड के आने से पहले खिड़की को तोड़कर नीचे बस खड़ी करके होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जानकारी के अनुसार उस वक्त होटल में 15-20 लोग मौजूद थे.

मौके पर मौजूद सुमित ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से होटल में फंसे लोगों के निकलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची. वहीं अग्निशमन विभाग की तरफ से बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 3:20 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. इसके बाद चार-फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया, जिन्होंने महज आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. लेकिन इसका सही कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Fire: दिल्ली में अगलगी को रोकने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, सीढ़ियों पर नहीं लगेंगे मीटर

वहीं, एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेज वन क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के इलेक्ट्रिकल पैनल में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके चलते धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. इसके बाद लोग खिड़कियों से बाहर निकलने लगे. लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची लेकिन तब तक लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर से ही आग को बुझा दिया था. घटना में फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां भेजी गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.