नई दिल्लीः दिल्ली सरकार द्वरा शादी में गेस्ट की संख्या 200 से घटाकर 50 किए जाने पर टेंट कारोबार से संबंध रखने वाले व्यापारियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने कहा कि इस आदेश से टेंट व्यापारियों का काफी नुकसान होगा. इस बाबत व्यापारियों ने सरकार से गेस्ट्स की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि टेंट व्यापारियों का कारोबार कोरोना की वजह से करीब सात महीने से बंद था और शादी के लिए सरकार की नई गाइडलाइन निश्चित तौर पर व्यापार को और प्रभावित करेगा. प्रेस वार्ता में व्यापारियों ने कहा कि आदेश आने के बाद टेंट व्यापारियों का बुकिंग कैंसिल होने लगा है.
उन्होंने कहा कि व्यापारियो ने बैंक से कर्ज लेकर इस काम को दोबारा से चालू किया था, लेकिन अब फिर से काम बंद होने वाला है. जहां-जहां बुकिंग हुए थे उनका फोन आ रहा है कि बुकिंग कैंसिल कर दें. इसलिए व्यापारियों ने मांग की है कि दिल्ली सरकार 50 की जगह 200 लोगों का आदेश जारी करें.