ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया हत्याकांड पर परिजनों ने उठाए सवाल, कहा- जेल में कैसे पहुंचा चाकू

तिहाड़ जेल में एक बार फिर हत्या की घटना होने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. मृतक कैदी प्रिंस तेवतिया के परिजन भी एशिया की सबसे सुरक्षित जेल में हुई हत्या पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इससे पहले 2021 में अंकित गुर्जर की भी हत्या कर दी गई थी.

delhi news
तिहाड़ में हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 11:57 AM IST

तिहाड़ में हत्या

नई दिल्ली : एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में लगातार सुधार के दावे किए जाते हैं. इसके बावजूद समय-समय पर कैदियों के पास से मोबाइल, चाकू और हथियार बरामद हो रहे हैं, बल्कि जेल के अंदर हत्या जैसी संगीन वारदातें भी होती रहती हैं. ताजा घटना में जिस तरह से जेल नंबर 3 में कई मामलों में बंद अपराधी प्रिंस तेवतिया की दूसरे कैदियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

अंकित गुर्जर की भी तिहाड़ जेल में हुई थी हत्या:इससे पहले अगस्त 2021 में इसी जेल के नंबर तीन में बंद कई मामलों में अपराधी अंकित गुर्जर की भी हत्या कर दी गई थी. अब इस तरह की घटना एक बार फिर से सामने आने से तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, मृतक कैदी प्रिंस तेवतिया की पत्नी और मां भी तिहाड़ की सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं. मृतक की मां का कहना है कि इस हत्या में पुलिस की मिलीभगत थी, तभी यह हत्या हुई है. इसके अलावा मां ने कहा कि जेल के अंदर चाकू छूरी कैसे पहुंची , जब हर चीज की जांच होती है. यहां तक की कपड़ा और खाना की जांच होती है तो छूरी कैसे अंदर पहुंच गई. वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि प्रिंस को छह चाकू लगे हैं. मुझे उन्हें देखने तक नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Gangwar in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या

तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस तेवतिया का जेल नंबर तीन में ही बंद अख्तर रहमान से किसी बात पर झगड़ा हो गया और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उसने प्रिंस तेवतिया की धारदार चीज से हत्या कर दी. इस घटना में तीन कैदी भी घायल हो गए हैं, जिसका इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है. घायलों में प्रिंस के तेवतिया पर हमला करने वाला अख्तर रहमान भी शामिल है.

तिहाड़ में हत्या

नई दिल्ली : एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में लगातार सुधार के दावे किए जाते हैं. इसके बावजूद समय-समय पर कैदियों के पास से मोबाइल, चाकू और हथियार बरामद हो रहे हैं, बल्कि जेल के अंदर हत्या जैसी संगीन वारदातें भी होती रहती हैं. ताजा घटना में जिस तरह से जेल नंबर 3 में कई मामलों में बंद अपराधी प्रिंस तेवतिया की दूसरे कैदियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

अंकित गुर्जर की भी तिहाड़ जेल में हुई थी हत्या:इससे पहले अगस्त 2021 में इसी जेल के नंबर तीन में बंद कई मामलों में अपराधी अंकित गुर्जर की भी हत्या कर दी गई थी. अब इस तरह की घटना एक बार फिर से सामने आने से तिहाड़ जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, मृतक कैदी प्रिंस तेवतिया की पत्नी और मां भी तिहाड़ की सुरक्षा पर सवाल उठा रही हैं. मृतक की मां का कहना है कि इस हत्या में पुलिस की मिलीभगत थी, तभी यह हत्या हुई है. इसके अलावा मां ने कहा कि जेल के अंदर चाकू छूरी कैसे पहुंची , जब हर चीज की जांच होती है. यहां तक की कपड़ा और खाना की जांच होती है तो छूरी कैसे अंदर पहुंच गई. वहीं, मृतक की पत्नी का कहना है कि प्रिंस को छह चाकू लगे हैं. मुझे उन्हें देखने तक नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Gangwar in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू मारकर हत्या

तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस तेवतिया का जेल नंबर तीन में ही बंद अख्तर रहमान से किसी बात पर झगड़ा हो गया और फिर बात इतनी बढ़ गई कि उसने प्रिंस तेवतिया की धारदार चीज से हत्या कर दी. इस घटना में तीन कैदी भी घायल हो गए हैं, जिसका इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है. घायलों में प्रिंस के तेवतिया पर हमला करने वाला अख्तर रहमान भी शामिल है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.