ETV Bharat / state

'हाथ पर दबाया बटन, निशान आया कमल का', EVM में गड़बड़ी देख भड़क गई बुजुर्ग महिला वोटर - old lady

महिला मतदाता का आरोप है कि उसने वोट डालने से पहले ही पीठाधिकारी से पूछा था कि आपकी मशीन ठीक है, पीठाधिकारी ने उनकी बात को मज़ाक में लिया. लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उनका वोट बीजेपी को चला गया जबकि वो कांग्रेस को वोट दे रही थी.

शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला
author img

By

Published : May 12, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के बिन्दा पुर इलाके में वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उसका वोट किसी दूसरी पार्टी को चला गया. जिस पर महिला वोटर भड़क गई. उसने इसकी लिखित शिकायत भी दी है.

महिला मतदाता का आरोप है कि उसने वोट डालने से पहले ही पीठाधिकारी से पूछा था कि आपकी मशीन ठीक है, पीठाधिकारी ने उनकी बात को मज़ाक में लिया. लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उनका वोट बीजेपी को चला गया जबकि वो कांग्रेस को वोट दे रही थी.

बुजुर्ग महिला वोटर ने लगाए ईवीएम गड़बड़ी के गंभीर आरोप

इस पर महिला समझ गई कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी.

महिला ने बताया कि उसने इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा को भी फोन किया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला से लिखित में शिकायत ली गई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बुजुर्ग महिला का ये भी आरोप है कि उसने कांग्रेस को वोट किया लेकिन लाइट भाजपा प्रत्याशी के सामने की जली.

महिला का ये भी कहना है कि जिस पोलिंग बूथ पर वो वोट डालने गई थी, वहां फर्जीवाड़ा करके कुछ युवकों की उंगली पर निशान लगाया गया था.

महिला के आरोपों की जांच की जा रही है
महिला के मुताबिक पुलिस ने पहले मामले में असमर्थता जताई लेकिन बाद में कांग्रेस प्रत्याशी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के बिन्दा पुर इलाके में वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला ने उस वक्त हंगामा कर दिया, जब उसका वोट किसी दूसरी पार्टी को चला गया. जिस पर महिला वोटर भड़क गई. उसने इसकी लिखित शिकायत भी दी है.

महिला मतदाता का आरोप है कि उसने वोट डालने से पहले ही पीठाधिकारी से पूछा था कि आपकी मशीन ठीक है, पीठाधिकारी ने उनकी बात को मज़ाक में लिया. लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उनका वोट बीजेपी को चला गया जबकि वो कांग्रेस को वोट दे रही थी.

बुजुर्ग महिला वोटर ने लगाए ईवीएम गड़बड़ी के गंभीर आरोप

इस पर महिला समझ गई कि ईवीएम में गड़बड़ी की गई है जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी.

महिला ने बताया कि उसने इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी महाबल मिश्रा को भी फोन किया. जिसके बाद बुजुर्ग महिला से लिखित में शिकायत ली गई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बुजुर्ग महिला का ये भी आरोप है कि उसने कांग्रेस को वोट किया लेकिन लाइट भाजपा प्रत्याशी के सामने की जली.

महिला का ये भी कहना है कि जिस पोलिंग बूथ पर वो वोट डालने गई थी, वहां फर्जीवाड़ा करके कुछ युवकों की उंगली पर निशान लगाया गया था.

महिला के आरोपों की जांच की जा रही है
महिला के मुताबिक पुलिस ने पहले मामले में असमर्थता जताई लेकिन बाद में कांग्रेस प्रत्याशी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई.

assigned by dhananjay kumar sir
ftp---del_west del_EVM kharab 1_op shukla361
बुजुर्ग महिला ने की EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत  

लोकेशन--दिल्ली/बिन्दा पुर 
स्लग-- EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत  
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला

पश्चिमी दिल्ली के बिन्दा पुर इलाके में वोट डालने गई एक बुजुर्ग महिला ने उस वक्त हंगमा सुरु कर दिया जब वोट डालने पर उसका वोट किसी दुरसी पार्टी को चला गया जहाँ महिला का आरोप है की उसने वोट डालने से पहले ही पीठा अधिकारी से मशीन ठीक होने की बात पूछी थी जहाँ पीठा अधिकारी ने उसके बात को मजाक में लेलिया लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उसका वोट दूसरे  प्रत्यासी को चला गया जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी साथ ही कांग्रेस प्रत्यासी महाबल मिश्रा को भी सुचना दी जहाँ बाद में बुजुर्ग महिला से लिखित शिकायत ली गई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है 

राजधानी दिल्ली में ७ लोकसभा सीटों पर रविवार को चुनाव सुरु हुआ जहाँ दोपर तक कई पोलिंग बूथों से शिकायतें भी आने लगी जहाँ कई जहाँ कई घंटों बाद वोट सुरु हुआ वहीँ दोपह के समय बिन्दा पुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला ने हंगामा सुरु कर दिया जहाँ पुलिस तक बुलाई गई जहाँ बुजुर्ग महिला का आरोप है की उसने कांग्रेस को वोट किया लेकिन लाइट भाजपा प्रत्यासी के सामने की जाली जहाँ बुजुर्ग का कहना है की वह जब वोट देने गई तो वोट डालने से पहले ही उसने पीठ अधिकारी से मशीन ठीक होने की बात पूछी थी जहाँ पिता अधिकारी ने उसके बात को मजाक में लेलिया लेकिन जब बुजुर्ग ने वोट डाला तो उसका वोट दूसरे  प्रत्यासी को चला गया जिसके बाद बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी साथ ही कांग्रेस प्रत्यासी महाबल मिश्रा को भी सुचना दी वहीँ सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले मामले में असमर्थता जताई लेकिन बाद में कांग्रेस प्रत्यासी के हस्तछेप के बाद पुलिस हरकत में आई और बाद में बुजुर्ग महिला से लिखित शिकायत ली गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है 

बाईट--बुजुर्ग महिला 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.