नई दिल्ली: हरि नगर विधानसभा में आशा पार्क इलाके के लोग खंभों पर लटके बिजली के तारों के जाल से परेशान हैं. लोगों ने इसकी बिजली विभाग को इसकी शिकायत भी की. लेकिन शिकायत के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि शायद विभाग को भी किसी हादसे का इंतजार है.
खंभों से लटकते तार से रहता खतरा
आशा पार्क इलाकों में खंभों पर बिजली के तारों का ऐसा जाल बिछा हुआ है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो जाए. ये तार काफी खंभे नीचे तक लटक रहे हैं और इसको लेकर स्थानीय लोगों और यहां तक की आरडब्ल्यूए ने भी कई बार बिजली विभाग के साथ-साथ स्थानीय विधायक से भी शिकायत की, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक ये यहां लटके तार हादसों को दावत दे रहे हैं. कई बार सामान शिफ्ट करते वक्त तार ऐसे उलझें है कि खंबे से चिंगारी भी निकली और उसके बाद शिकायत भी की गई लेकिन बीएसईएस सुनने को तैयार ही नहीं है.
प्रशासन का नहीं कोई ध्यान
इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. एक खंबे से दूसरे खंबे के बीच तारों को ठीक से लगाया नहीं गया है. जिसके कारण तार लगाए जाने के कुछ दिन बाद ही नीचे लटक गई. धीरे-धीरे यहां तारों का जाल बना गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में नए क्नेक्शन का काम करने बिजली विभाग से लोग आते हैं लेकिन बावजूद देखने के कि यहां खंबों पर तारों का जाल बना हुआ है. बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. तारों को ठीक करने जैसी बुनियादी सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देती इस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शायद बिजली कंपनी भी ऐसे ही हादसे का इंतजार कर रही है जिसके बाद जागेगी.