नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर इलाके में सोमवार रात बिजली के खंभे पर अचानक आग लग गई. जिस बिजली के खंभे पर आग लगी थी वह मुख्य पर सड़क था. इसके चलते वहां से लोगों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए बाधित हुई. इस दौरान आग ने पास के पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया.
इस बीच स्थानीय लोगों ने भी अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुझने की बजाए और तेजी से फैलने लगी. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी, जिसपर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और खंभे पर लगी आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई और लोगों ने इसकी जानकारी बीएसईएस राजधानी को दी, जिसके बावजूद मंगलवार सुबह तक बिजली बहाल नहीं की जा सकी थी. वहीं आग लगने से किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें-चलती कार में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली कार
बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई की जल्द ही समस्या दूर कर के इलाके में बिजली बहाल कर दी जाएगी. गौरतलब है कि गर्मियों का मौसम आते ही दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होने लगती है. इसको लेकर फायर ब्रिगेड की ओर से सभी तरह की तैयारियां की जाती हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें-Fire in Factory: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कॉस्मेटिक और सॉल्वेंट फैक्ट्री में लगी आग, बचाव कार्य जारी