नई दिल्ली: राजधानी में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के छावला इलाके का है, जहां एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आरोपी चालक भागने लगा लेकिन उसी दौरान अध्यक्ष के बेटे ने 7 किलोमीटर तक आरोपी कैंटर चालक पीछा कर उसे दबोच लिया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
जाने क्या था मामला
पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महेश के रूप में की गई है. वह छावला गांव में रहता था. महेश गुरुग्राम के न्यू पालम विहार में बिजली की दुकान में काम करता है. वारदात वाले दिन रात 10:00 बजे महेश घर लौट रहे थे. इस दौरान पेट्रोल पंप के पास बृजवासन की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महेश को रौंद दिया और भागने लगा. यह देखकर पीछे से आ रहे प्रवीण ने कैंटर का 7 किलोमीटर तक पीछा किया और डिपो के पास आरोपी ट्रैक्टर चालक को धर दबोचा.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में महेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. महेश की मृत्यु से घर में मातम का माहौल छाया हुआ है और घरवालों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर शुरू कर दी है.