नई दिल्ली: कोरोना का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है. इसी कारण पुलिस अभी भी मुस्तैद दिख रही. आज बकरीद के त्योहार पर ईद-उल-अजहा की नमाज के लिये सुबह 8 बजे का टाइम दिया गया था. हालांकि सुबह 6 बजे ही नमाज पढ़ा दी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस का भी बढ़-चढ़कर सहयोग मिला.
विकास नगर की मक्की मस्जिद में बकरीद की नमाज के लिये पढ़ने वाले नमाजियों को सुबह 8 बजे का वक्त दिया गया, लेकिन नमाज सुबह 6 बजे ही पढ़ा दी गई. ये फैसला भीड़ से बचने के लिए किया गया.
मस्जिद कमेटी और पुलिस ने मिलकर कोरोना से बचाव के लिए ये फैसला लिया था. दरअसल इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि अभी भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. पिछले 3 दिनों में बहुत ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
मस्जिद कमेटी और पुलिस की ये पहल काबिले तारीफ है. लोगों ने त्योहार की खुशी बरकरार रखने के लिए ये सख्त फैसला लिया. ताकि लोग कोरोना के खतरे से बचे रहें और त्योहार खुशनुमा माहौल में मना सकें.