नई दिल्ली : द्वारका डिस्ट्रिक्ट में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. इसे लेकर भी खास तैयारियां की गई है. हर मंदिरों के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि द्वारका में छोटे बड़े मिलाकर कुल 188 मंदिर हैं. उन्होंने कहा कि इसकॉन टेम्पल, ढोलक धाम मंदिर, साई बाबा मन्दिर, नजफगढ़ और खाटूश्याम मंदिर में सुरक्षा के लिए स्पेशल इंतजाम किये गए हैं. इन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.
द्वारका के इसकॉन टेम्पल में ही लगभग एक से सवा लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. वहीं ढोलक धाम मंदिर में भी 15 से 20 हजार भक्तों के आने की उम्मीद है.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही है नजर
सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. जगह जगह मचान और मोर्चो पर पुलिस की तैनाती की गई है.