नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के यमुना पार इलाके में कल हुई आगजनी, पथराव और व्यापक हिंसा को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस काफी अलर्ट हो गई है.
द्वारका जिला में मेन नजफगढ़ रोड पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. जिसमें वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस, एंटी राइट इक्विपमेंट के साथ लेडी फोर्सेस और कमांडो भी साथ में चल रहे हैं.
फ्लैग मार्च में ली जा रही है ड्रोन की मदद
बता दें कि इस मार्च में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. साथ ही ट्रेनी आईपीएस और जिले के कई एसएचओ भी इस फ्लैग मार्च में चल रहे हैं. द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के बताया जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह फ्लैग मार्च और पुलिस की पेट्रोलिंग इलाके में तब तक चलती रहेगी. जब तक कि दिल्ली के हालात सामान्य नहीं हो जाते.