नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के बापरोला इलाके का डीटीसी बस स्टैंड बदहाली के कगार पर है. जहां दिल्ली परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण बस स्टैंड पर बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है.
जहां जहरीले सांप, बिच्छू और कीड़े-मकोड़े पनप रहे हैं. जिसके डर से यात्री स्टैंड के बाहर सड़कों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं. वहीं दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल उस वक्त खुलती है. जब दिल्ली सरकार के विभागों की लापरवाही सामने आती है. जिससे आम जनता परेशान होती है.
बस स्टैंड के बाहर खड़े रहकर करते हैं इंतजार
पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के बापरोला बस स्टैंड की दुर्दशा दिल्ली परिवहन विभाग की लापरवाही का नतीजा है. जहां लोग इस बस स्टैंड के नीचे ना बैठकर सड़कों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों को यह भी डर लगा रहता है कि कोई वाहन अचानक से आकर टक्कर न मार दें, जहां दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बनी रहती है.
कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आते
वहीं लोगों का यह भी आरोप है कि जब से यह बस स्टैंड बना है. तब से दिल्ली परिवहन विभाग ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं शिकायतों के बाद भी इस बस स्टैंड की साफ-सफाई व मरम्मत करना तो दूर विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी यहां देखने तक नहीं आया है. ऐसे में इस बस स्टैंड पर आने वाले यात्री परेशान होते हैं.