नई दिल्ली: गर्मी के बीच दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई है. ऐसे में लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दरअसल, इस साल फरवरी के महीने से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसे में लोगों को इस बात का डर सताने लगा था कि आने वाले दिनों में इस बार गर्मी उन्हें बहुत ज्यादा परेशान करने वाली है, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.
बारिश के बाद तापमान लुढ़क कर 14 डिग्री तक पहुंच गया है. 21 मार्च से मौसम साफ होगा जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में 29.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 20 डिग्री सेल्सियस, रिज में 18 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में यह बदलाव आया है, जो अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रह सकता है. दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 5 दिन के बाद फिर से गर्मी बढ़ेगी. फिलहाल मौसम के इस बदले रूप से दिल्ली वालों को राहत मिल रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है. इस बीच वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर बिंदापुर, जनकपुरी, टैगोर गार्डन सहित कुछ और इलाकों में बूंदाबांदी हुई है.
ये भी पढ़ें : पूर्वी दिल्लीः जन्मदिन पर कार के साथ स्टंट करना यूट्यूबर प्रिंस दीक्षित को पड़ा भारी, गिरफ्तार
बूंदाबांदी के बीच तेज हवाएं चलने से मौसम में ठंड का एहसास भी हो रहा है. लोगों को उम्मीद है कि कम से कम मार्च का महीना इस खुशनुमा मौसम के साथ बीत जाए, क्योंकि फरवरी के महीने में ही गर्मी के पिछले कई साल के रिकॉर्ड टूटे. ऐसे में लोगों को डर सताने लगा था कि कहीं मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी का सामना न करना पड़े. फिलहाल मौसम के बदले रुख के कारण लोग राहत महसूस कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में 17 मार्च से 21 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें : Atishi Letter to LG: आतिशी ने PWD सचिव की नियुक्ति को लेकर LG को लिखा पत्र