नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नीतियों से प्रभावित होकर विधायक शिवचरण गोयल के नेतृत्व में डॉ. अखिलेश कौशिक (सचिव जिला करोल बाग ) कांग्रेस छोड़कर समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. विधायक गोयल ने अखिलेश कौशिक को टोपी व पटका पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला करोल बाग़ व मोती नगर विधानसभा के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
विश्व में बज रहा दिल्ली मॉडल का डंका
गोयल ने कहा कि लगातार आम आदमी पार्टी का करवा बढ़ता जा रहा है. आज दिल्ली मॉडल का डंका पूरे विश्व में गूंज रहा है. एक ओर जहां केंद्र की बीजेपी सरकार देश के अन्नदाताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, काले कानून को लागू करने पे तुली हुई है, आने वाले समय में देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की साजिश रची जा रहे है. दिल्ली संसोधन एनसीटी बिल लाकर बीजेपी ने एलजी को बॉस बना दिया है. देश की जनता इन्हें कभी भी माफ़ नहीं करेगी. डॉ. अखिलेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक गोयल के सरल स्वभाव व जनता के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभवित होकर पार्टी से जुड़ रहा हूं.
ये भी पढ़ेंःगोवा प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा बेट्सी कोटिन्हो आप में शामिल