नई दिल्ली: सरकार के लाख दावों के बीच अब भी दिल्ली के कई स्थानों पर लोगों को आसानी से ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं हो पा रही है. मायापुरी पहुंचे लोगों ने कहा है कि विनायक गैस से लगातार वो अपने मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवा रह थे, लेकिन डीएम साहब की मनाही के बाद यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग नहीं हो पा रही है.
लोगों ने आरोप लगाया कि डीएम सिर्फ अस्पतालों को ऑक्सीजन दिए जाने की बात कहते हैं और जो लोग ऑक्सीजन रिफिल के लिए पूछते हैं उनपर केस दर्ज करने की धमकी देते हैं. ऐसे में लोग परेशान हैं.
पढ़ें-दिल्ली में 1 दिन की को-वैक्सीन, 3-4 दिन की कोविशिल्ड शेष: सत्येंद्र जैन
दरअसल इसी ऑक्सीजन प्लांट से लोग ऑक्सीजन की रिफिलिंग करवा रहे थे, काफी दूर से भी लोग यहां पहुंच रहे थे और अपने घरों में मौजूद मरीजों के लिए सिलेंडर भरवाते थे. लेकिन अब इलाके के एसडीएम ने घरों के मरीजों के लिए ऑक्सीजन पर रोक लगा दी है, जिससे लोगों में नाराजगी है.