नई दिल्ली: दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक राजौरी गार्डन की मार्केट, वेस्ट दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट मानी जाती है. ये दिल्ली की सबसे महत्वपूर्ण मार्केट में से एक है. 2 दिन बाद दिवाली है और दिवाली को लेकर इस मार्केट की रौनक और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस मार्केट में 1 रुपये की सुई से लेकर 10 लाख तक के लहंगे आपको आसानी से मिल जाएंगे.
दिवाली के लिए सजी मार्केट
लोगों की माने तो ये मार्केट उनके लिए बहुत खास है. क्योंकि इस मार्केट में उनकी जरूरत का हर सामान आसानी से मिल जाता है. इस मार्केट में लोगों की छोटी बड़ी जरूरतों के लिए सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी वस्तुएं उचित दामों में मिल जाती है. कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फर्नीचर, होम डेकोरेटिव आइटम और भी बहुत कुछ इस मार्केट में आसानी से मिल जाता है.
दिल्ली की मशहूर मार्केट में से है ये
मार्केट के प्रेसिडेंट ने बताया कि हमारी मार्केट दिल्ली की मशहूर मार्केट में से एक है. क्योंकि हमारी मार्केट में जूस से लेकर ज्वेलरी तक हर तरह की दुकानें मौजूद है. कोई भी ग्राहक कपड़े, जूते, मोबाइल, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहता है, तो उसके लिए इस मार्केट से अच्छा विकल्प और कोई नहीं है.
'लोगों को कर रहे जागरूक'
उनका कहना है कि दिवाली के इस सीजन में हमने अपने ग्राहकों के लिए मार्केट को बहुत अच्छे से सजाया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ग्रीन दिवाली मनाने के आदेश को लेकर हम अपने ग्राहकों और दुकानदारों को जागरूक कर रहे है कि देश में ग्रीन दिवाली मनाई जाए. ताकि पूरे देश में दिल्ली की राजौरी गार्डन मार्केट एक आदर्शवादी मार्केट के रूप में जानी जाए.