ETV Bharat / state

टीसी कैंप में कूड़ा घर की साफ सफाई में भेदभाव - टीसी कैंप के लोगों का जीना दूभर

राजौरी गार्डन विधानसभा के तहत आने वाले टैगोर गार्डन वार्ड के टीसी कैंप में कूड़े की समस्या बरकरार है. यहां एक ही इलाके में दो कूड़ा घर हैं, मगर दोनों कूड़ा घर की हालत अलग-अलग है. यहां का एक कूड़ा घर गंदगी से बदहाल है. वहीं, इलाके के पार्षद के घर के पास बना कूड़ाघर बिल्कुल साफ सुथरा है.

s
s
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:31 PM IST

कूड़ा घर की साफ सफाई में भेदभाव

नई दिल्ली: एमसीडी में आम आदमी पार्टी के जीत के आने के बाद भी कई इलाकों में कूड़े की समस्या पहले की तरह ही बरकरार है. यहां तक कि एक ही वार्ड के दो अलग-अलग कूड़ा घर की साफ सफाई में भी भेदभाव देखा जा रहा है. टैगोर गार्डन वार्ड इलाके में पार्षद के घर के पास वाला कूड़ाघर तो पूरी तरह साफ है, लेकिन कॉलोनी, मंदिर और स्कूल के पास बने कूड़ेदान की हालत इतनी खस्ता है कि कूड़ा सड़कों पर फैला पड़ा है.

टैगोर गार्डन वार्ड के टीसी कैंप के लोगों का जीना दूभर हो गया है. कूड़ाघर होने के बावजूद आधी से अधिक सड़कों पर हर वक्त कूड़ा फैला रहता है. इस गंदगी और बदबू की वजह से पास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कूड़ेदान के दोनों तरफ सरकारी स्कूल है और स्कूली बच्चों का आना-जाना भी इसी रास्ते से होता है, लेकिन इस सड़क पर कूड़े के फैले होने की वजह से बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है.

इसी वार्ड में एक दूसरा कूड़ा घर भी है, जो इलाके की बीजेपी पार्षद शशि तलवार के घर के पास में बना हुआ है. वहां एक-एक तिनका और एक-एक पत्ता उठाकर कंपैक्टर मशीन में डाला जा रहा है. दोनों जगहों के वार्ड और पार्षद एक ही हैं, लेकिन कूड़ा घर के बाहर के हालात बिल्कुल अलग-अलग है. ऐसे में लोग बड़ा और गंभीर सवाल उठा रहे कि क्या इलाके में लोग नहीं बसते. यह इलाका एमसीडी चुनाव से पहले जो वार्ड का परिसीमन हुआ उसमें टैगोर गार्डन वार्ड में शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal ने आज तक दिल्ली की जनता से किया वादा पूरा नहीं कियाः मनोज तिवारी

जब इस संबंध में इलाके की बीजेपी पार्षद शशि तलवार से पूछा गया तो उन्होंने माना कि वहां समस्या है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां के हालात बेहतर किए जाएंगे. उनका कहना है कि ट्रकों की भी कमी है और कूड़ा अधिक निकल रहा है. उस हिसाब से कूड़ा उठाया नहीं जा रहा है. इस वजह से परेशानी है, लेकिन जल्द समस्या को खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट

कूड़ा घर की साफ सफाई में भेदभाव

नई दिल्ली: एमसीडी में आम आदमी पार्टी के जीत के आने के बाद भी कई इलाकों में कूड़े की समस्या पहले की तरह ही बरकरार है. यहां तक कि एक ही वार्ड के दो अलग-अलग कूड़ा घर की साफ सफाई में भी भेदभाव देखा जा रहा है. टैगोर गार्डन वार्ड इलाके में पार्षद के घर के पास वाला कूड़ाघर तो पूरी तरह साफ है, लेकिन कॉलोनी, मंदिर और स्कूल के पास बने कूड़ेदान की हालत इतनी खस्ता है कि कूड़ा सड़कों पर फैला पड़ा है.

टैगोर गार्डन वार्ड के टीसी कैंप के लोगों का जीना दूभर हो गया है. कूड़ाघर होने के बावजूद आधी से अधिक सड़कों पर हर वक्त कूड़ा फैला रहता है. इस गंदगी और बदबू की वजह से पास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कूड़ेदान के दोनों तरफ सरकारी स्कूल है और स्कूली बच्चों का आना-जाना भी इसी रास्ते से होता है, लेकिन इस सड़क पर कूड़े के फैले होने की वजह से बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है.

इसी वार्ड में एक दूसरा कूड़ा घर भी है, जो इलाके की बीजेपी पार्षद शशि तलवार के घर के पास में बना हुआ है. वहां एक-एक तिनका और एक-एक पत्ता उठाकर कंपैक्टर मशीन में डाला जा रहा है. दोनों जगहों के वार्ड और पार्षद एक ही हैं, लेकिन कूड़ा घर के बाहर के हालात बिल्कुल अलग-अलग है. ऐसे में लोग बड़ा और गंभीर सवाल उठा रहे कि क्या इलाके में लोग नहीं बसते. यह इलाका एमसीडी चुनाव से पहले जो वार्ड का परिसीमन हुआ उसमें टैगोर गार्डन वार्ड में शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal ने आज तक दिल्ली की जनता से किया वादा पूरा नहीं कियाः मनोज तिवारी

जब इस संबंध में इलाके की बीजेपी पार्षद शशि तलवार से पूछा गया तो उन्होंने माना कि वहां समस्या है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही यहां के हालात बेहतर किए जाएंगे. उनका कहना है कि ट्रकों की भी कमी है और कूड़ा अधिक निकल रहा है. उस हिसाब से कूड़ा उठाया नहीं जा रहा है. इस वजह से परेशानी है, लेकिन जल्द समस्या को खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: मेट्रो स्टेशन पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया बीटेक का स्टूडेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.