नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है. मादीपुर इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने MCD की पार्किंग में खड़े संदिग्ध वाहन से 145 कार्टन अवैध शराब जब्त की हैं. इस सिलसिले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजेंद्र के रूप में हुई है जो करीब 25 आपराधिक मामलों में वांछित था.
MCD की पार्किंग में खड़ा था संदिग्ध वाहन: वेस्ट जिले के डीपी विचित्र वीर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गश्त दोगुनी कर दी गई है. MCD पार्किंग क्षेत्र मादीपुर में एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया और उसकी जांच की गई तो उसमें से 145 कार्टन अवैध शराब मिली. जिसमें 3 वैरायटी शामिल है इसमें से 55 कार्टून गोल मोटा, 60 कार्टून चटपटा मोटा और 30 कार्टून टकाटक के नाम से शराब थी. पार्किंग के एंट्री रजिस्टर की जांच की गई तो पता चला कि आकाश नाम के शख्स ने गाड़ी पार्क की थी. हालांकि, पूछताछ में यह बात सामने आई कि राजेंद्र नाम के व्यक्ती ने गलत नाम से एंट्री की है. राजेंद्र के घर पर छापा मारा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया
25 आपराधिक मामलों में वांछित था आरोपित: पुलिस की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार आरोपी राजोरी गार्डन इलाके का रहने वाला है उसकी उम्र 55 साल है. और उसपर एक्साइज एक्ट के पहले से 25 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों के बारे में जानकारियां जुटा रही है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि 15 अगस्त से पहले शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से आई थी और इसकी सप्लाई किन-किन इलाकों में करनी थी.