ETV Bharat / state

Tilak Nagar Murder Case: काला जादू दिखाने के बहाने कर दी स्विस महिला की हत्या, आरोपी के पास मिले 2 करोड़ रुपये - Switzerland Woman Murder

Switzerland Woman Murder: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में शुक्रवार को एमसीडी स्कूल के पास एक विदेशी महिला की डेड बॉडी मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्विस महिला की हत्या जादू दिखाने के बहाने की गई थी.

जादू दिखाने के बहाने स्विस महिला की दिल्ली में हत्या
जादू दिखाने के बहाने स्विस महिला की दिल्ली में हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में स्विस महिला की हत्या कर डेड बॉडी डंप करने के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में ये बात सामने आई है कि आरोपी गुरप्रीत ने महिला को काला जादू दिखाने के बहाने उसके हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बांध दिए, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

वहीं, पूछताछ में आरोपी गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक था की महिला की दोस्ती किसी और पुरुष के साथ भी है. इस वजह से उसने महिला को कुछ दिन पहले दिल्ली बुलाया. यह जानकारी भी सामने आई है कि महिला अपने साथ काफी कैश लेकर आई थी. छानबीन के दौरान पुलिस को गुरप्रीत के घर से लगभग पौने दो करोड़ रुपये कैश मिले थे.

  • Delhi's Tilak Nagar Swiss national murder | Accused Gurpreet arrested in the case had met the woman in Switzerland. He tied the hands and legs of the foreign woman and murdered her. The accused bought an old car and after murdering her put the body in the same car. After a foul…

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शक के बिना पर महिला की हत्या: पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुरप्रीत ने लगभग महीने भर पहले एक कार खरीदी थी. शायद उसने तब यह योजना बना रखी थी कि महिला के दिल्ली आने पर उसकी हत्या करने के बाद इस कार के सहारे उसकी डेड बॉडी को ठिकाने लगाना है.

  • #WATCH | Delhi's Tilak Nagar Swiss national murder | As per police sources, accused Gurpreet had bought an old car and after murdering the Swiss woman put the body in the same car; He later dumped the body on the roadside.

    Visuals of the car used in the crime pic.twitter.com/vgEJqyEwP2

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कारोबार का झांसा देकर दोस्त को किया किडनैप, मांगी छह करोड़ की फिरौती, लड़की समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत अक्सर महिला से मिलने स्विट्जरलैंड जाया करता था लेकिन शक होने के बाद वह महिला को ठिकाने लगाने की प्लानिंग में जुट गया था. महिला की हत्या 2 से 3 दिन पहले की गई थी. इस बात की पुष्टि वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने शुक्रवार को की थी. फिर महिला की डेड बॉडी को मौका देखकर तिलक नगर इलाके में शुक्रवार को डंप कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में स्विस महिला की हत्या कर डेड बॉडी डंप करने के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में ये बात सामने आई है कि आरोपी गुरप्रीत ने महिला को काला जादू दिखाने के बहाने उसके हाथ और पैर लोहे की जंजीर से बांध दिए, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

वहीं, पूछताछ में आरोपी गुरप्रीत ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक था की महिला की दोस्ती किसी और पुरुष के साथ भी है. इस वजह से उसने महिला को कुछ दिन पहले दिल्ली बुलाया. यह जानकारी भी सामने आई है कि महिला अपने साथ काफी कैश लेकर आई थी. छानबीन के दौरान पुलिस को गुरप्रीत के घर से लगभग पौने दो करोड़ रुपये कैश मिले थे.

  • Delhi's Tilak Nagar Swiss national murder | Accused Gurpreet arrested in the case had met the woman in Switzerland. He tied the hands and legs of the foreign woman and murdered her. The accused bought an old car and after murdering her put the body in the same car. After a foul…

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शक के बिना पर महिला की हत्या: पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुरप्रीत ने लगभग महीने भर पहले एक कार खरीदी थी. शायद उसने तब यह योजना बना रखी थी कि महिला के दिल्ली आने पर उसकी हत्या करने के बाद इस कार के सहारे उसकी डेड बॉडी को ठिकाने लगाना है.

  • #WATCH | Delhi's Tilak Nagar Swiss national murder | As per police sources, accused Gurpreet had bought an old car and after murdering the Swiss woman put the body in the same car; He later dumped the body on the roadside.

    Visuals of the car used in the crime pic.twitter.com/vgEJqyEwP2

    — ANI (@ANI) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कारोबार का झांसा देकर दोस्त को किया किडनैप, मांगी छह करोड़ की फिरौती, लड़की समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत अक्सर महिला से मिलने स्विट्जरलैंड जाया करता था लेकिन शक होने के बाद वह महिला को ठिकाने लगाने की प्लानिंग में जुट गया था. महिला की हत्या 2 से 3 दिन पहले की गई थी. इस बात की पुष्टि वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने शुक्रवार को की थी. फिर महिला की डेड बॉडी को मौका देखकर तिलक नगर इलाके में शुक्रवार को डंप कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.