नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने दीपावली पर एक बार और रेस्टोरेंट में छापा मारकर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पंजाबी बाग पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके तहत इलाके में एक होटल के बैंकट हॉल में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा था. इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस टीम ने रेड किया और वहां जुआ खेल रहे कुल 29 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जुआ खेलने वालों में 7 महिला भी शामिल थी, जो अपने पति के साथ मिलकर बाकी लोगों के साथ जुआ खेल रही थी. पुलिस के अनुसार यह सभी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के व्यवसायी हैं.
डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि क्लब रोड स्थित होटल सिटी वेस्टेंड में सभी जुआरी जुआ खेलने में मशगूल थे, जिसमें 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जुआ खेलने वाले सभी लोग दिल्ली के राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, मॉडल टाउन, राजधानी एनक्लेव, अशोक विहार, कीर्ति नगर इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस होटल में पिछले कई दिनों से जुआ खेला जा रहा था. पुलिस की टीम ने यहां रेड किया तो इसमें होटल के मालिक और मैनेजर की पूरी तरह से मिलीभगत मिली, जो प्रत्येक व्यक्ति से 2500 रुपये ले रहा था. पुलिस के अनुसार मालिक और मैनेजर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को मौके से ताश की 10 गड्डियां भी मिली है.
इसे भी पढ़ें: जुए के अड्डे पर बड़ी रेड, 3 दर्जन आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ पंजाबी बाग और राजौरी गार्डन थाना इलाके में दो रेस्टोरेंट पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. दरअसल आबकारी विभाग को इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद यहां छापेमारी की कार्रवाई शनिवार और रविवार देर रात की गई, जहां मौके से ही महंगी शराब की 230 बोतलें बरामद की गई, जो बिना लाइसेंस शराब परोस रहे थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप