नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो जबरन वसूली का काम करते थे. पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद कर किया है जिससे कॉल कर लोगों को वसूली करने की धमकी देते थे.
गैंगस्टर के नाम पर 10 लाख मांगे
तिलक नगर थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 10 लाख रुपये की मांग की. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताया, जो तिहार जेल में बंद है. उसने कहा 10 लाख रुपए दे दो, वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे.
पीड़ित को सबसे पहला कॉल 16 मार्च को आया था. उसके बाद 18 और 19 मार्च को धमकी देने वाले के चार कॉल आए, जिसमें पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. फोन करने वाला पीड़ित के परिवार के बारे में सही से जानकारी बता रहा था. इसके बाद पीड़ित ने तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने इस मामले में अरुण कुमार उर्फ लाला नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके घर से एक मोबाइल भी बरामद किया, जिससे पैसे की मांग की जा रही थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पवन नाम का एक व्यक्ति ने साजिश रची थी. उसी ने बताया था पीड़ित को फोन पर धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करनी है.
ये भी पढ़ें:-पुलिस के हत्थे चढ़ा 34 साइबर अपराधियों का गिरोह, हर दिन करते थे 3 हजार US डॉलर की धोखाधड़ी
पुलिस ने पवन को भी गिरफ्तार कर लिया है. पवन ने पूछताछ में बताया कि उसका भतीजा प्रतीक पीड़ित के यहां नौकरी करता था. उसी ने पीड़ित और उसके परिवार के बारे में सारी जानकारी दी थी. जिसके बाद साजिश रच कर उसे फोन किया गया.
जानकारी के अनुसार ये भी पता चला इस फोन को गोविंदपुरी इलाके में एक स्नैचर से 300 रुपये में खरीदा गया था. पीड़ित को वसूली की धमकी देने के बाद इससे अरुण कुमार उर्फ लाला के घर में रख दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-सोमनाथ भारती के खिलाफ महिला एंकर की आपराधिक मानहानि का केस बंद
पुलिस ने अरुण और पवन को गिरफ्तार कर लिया जबकि प्रतीक अभी फरार है. पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल जिससे पीड़ित को फोन करता था वो बरामद किया. इसके अलावा 3 और मोबाइल बरामद किए हैं. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है.