नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं. जिन्होंने ई-रिक्शा के बिजनेस में हिस्सेदारी नहीं मिलने से गुस्सा में आकर दो युवकों ने गोली मार दी थी. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद हुई है. साथ ही तीन खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
घायल की पहचान
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के मुताबिक पुलिस को कल दिन में सूचना मिली थी कि पंजाबी बाग के क्लब रोड के पास एक शख्स को गोली मारी गई है. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को वहां से तीन खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. घायल की पहचान अनिकेत माथुर के रूप में हुई. जो टैगोर गार्डन एक्स्टेंशन का निवासी है.
ऐसे हुई पूरी वारदात
अनिकेत ने बताया की जब वह एक पार्टी से लौट कर घर जा रहा था, इसी दौरान तीन युवकों ने उस पर गोली चला दी. इसमें से एक गोली उसकी पीठ में जा लगी जिससे वह घायल हो गया. घायल शख्स ने पुलिस को बताया कि उन युवकों के साथ उसकी ई-रिक्शा के बिजनेस को लेकर दुश्मनी थी.
जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पंजाबी बाग थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. इसके लिए एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ विनय मलिक, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक और हेड कांस्टेबल विजेंद्र की टीम बनाई गई.
10 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पीड़ित के जरिए बताई गई जानकारी के आधार पर 10 घंटो में इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पता चला की ये दोनों दिल्ली से वैष्णो माता भागने की फिराक में थे. इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.