ETV Bharat / state

श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का अहम फैसला, 7 अगस्त से रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप लगेगा

मंत्री राज कुमार आनंद ने दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सभी जिला कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप के आयोजन की घोषणा की है. यह शिविर सोमवा से शुरू होगा.

श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का अहम फैसला
श्रमिकों के लिए दिल्ली सरकार का अहम फैसला
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सभी जिला कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. शुरुआत 7 अगस्त से होगी, जो 3 महीने तक चलेगी. इसकी घोषणा दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने किया है.

मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निर्माण श्रमिकों की मांग और आवश्यकताओं के अनुसार शिविर को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस पहल का उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाना है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के सभी निर्माण श्रमिक नए पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों और लाभों तक पहुंच सके.

श्रमिकों के कल्याण सरकार प्रतिबद्ध: DBOCWWB पोर्टल पर पंजीकरण करके निर्माण श्रमिक शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ और पेंशन योजनाओं आदि सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया आसान और कुशल होगी और श्रमिकों को उनके आवश्यक लाभों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी. श्रम मंत्री ने कहा केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास में अहम योगदान देने वाले निर्माण श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है.

श्रम मंत्री कार्यालय दिल्लीभर के सभी निर्माण श्रमिकों से रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप में भाग लेने के लिए अपने संबंधित जिला कार्यालयों से संपर्क करने का आग्रह किया है. यह श्रमिकों के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाने और कल्याणकारी सेवाओं तक कुशलतापूर्वक पहुंचने का एक अनूठा अवसर है. मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजधानी के सभी निर्माण श्रमिकों को सभी सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक कल्याण और सम्मान का जीवन प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को सफल बनाने में जुटा गाजियाबाद प्रशासन, युवाओं को जोड़ने पर जोर

ये भी पढ़ें: सुबह कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की प्रशांसा की, शाम में बोले- निराश होकर लौट रहा हूं..., AAP का पलटवार

नई दिल्ली: दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सभी जिला कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. शुरुआत 7 अगस्त से होगी, जो 3 महीने तक चलेगी. इसकी घोषणा दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने किया है.

मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निर्माण श्रमिकों की मांग और आवश्यकताओं के अनुसार शिविर को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस पहल का उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाना है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के सभी निर्माण श्रमिक नए पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों और लाभों तक पहुंच सके.

श्रमिकों के कल्याण सरकार प्रतिबद्ध: DBOCWWB पोर्टल पर पंजीकरण करके निर्माण श्रमिक शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ और पेंशन योजनाओं आदि सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया आसान और कुशल होगी और श्रमिकों को उनके आवश्यक लाभों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी. श्रम मंत्री ने कहा केजरीवाल सरकार दिल्ली के विकास में अहम योगदान देने वाले निर्माण श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है.

श्रम मंत्री कार्यालय दिल्लीभर के सभी निर्माण श्रमिकों से रजिस्ट्रेशन व माइग्रेशन कैंप में भाग लेने के लिए अपने संबंधित जिला कार्यालयों से संपर्क करने का आग्रह किया है. यह श्रमिकों के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाने और कल्याणकारी सेवाओं तक कुशलतापूर्वक पहुंचने का एक अनूठा अवसर है. मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजधानी के सभी निर्माण श्रमिकों को सभी सामाजिक सुरक्षा, सामाजिक कल्याण और सम्मान का जीवन प्रदान किया जाए.

ये भी पढ़ें: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को सफल बनाने में जुटा गाजियाबाद प्रशासन, युवाओं को जोड़ने पर जोर

ये भी पढ़ें: सुबह कर्नाटक के मंत्री ने मोहल्ला क्लीनिक की प्रशांसा की, शाम में बोले- निराश होकर लौट रहा हूं..., AAP का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.