नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों की सुविधा के लिए हर एक जिले में हेल्प डेस्क शुरू करेगी. इसे लेकर शुक्रवार को SC-ST कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जल्द से जल्द सभी जिलों में हेल्पडेस्क शुरू करने की संभावनाओं को ढूंढने पर जोर दिया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह एससी/एसटी श्रेणी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए हर जिले में हेल्प डेस्क शुरू करने की संभावनाएं खोजें, जहां लोगों सरकारी योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन कर सकें और साथ ही जिन योजनाओं और सुविधाओं के लिए वह पहले से आवेदन कर चुके हैं. उसकी स्थिति का पता लगा सकें.
मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार एससी/एसटी लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है. हर जिले में हेल्प डेस्क बनने से हम जनता को लगातार सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.
इन योजनाओं की मिलेगी जानकारीः हेल्प डेस्क के माध्यम से एससी/एसटी छात्र-छात्राओं को जय भीम प्रतिभा विकास योजना, एक से आठवीं कक्षा तक के लिए छात्रवृत्ति योजना और छात्र स्टेशनरी वित्तीय सहायता योजना के लिए आवेदन करने में सहायता मिलेगी. मंत्री ने कहा कि इन हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए जाएंगे, जो लोगों की सरकारी फॉर्म भरने में मदद करेंगे. साथ ही पहले से योजना में आवेदन कर चुके लोगों को उनके आवेदन की स्थिति भी बताएंगे.