ETV Bharat / state

Delhi Waterlogging: मानसून में जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान, युद्धस्तर पर चल रहा काम

राजधानी के कई इलाकों में होने वाले जलभराव की गंभीर समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कमर कस चुकी है. इस बार सरकार की कोशिशों से लग रहा कि जलभराव की समस्या से प्रदेश के लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा.

जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान
जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: मानसून के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जलभराव को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार इस बार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी नालों की साफ-सफाई को लेकर अभी से अलर्ट मोड पर हैं. इस बार माइक्रो लेवल प्लानिंग के साथ जलजमाव की गंभीर समस्या को दूर करने के उपाय किए जा रहे हैं. शुक्रवार को जलजमाव रोकने की कार्य योजना का जायजा लेने दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री निकली.

जलभराव के 156 पॉइंट चिन्हित: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून से पहले एक निश्चित टाइमलाइन के साथ पीडब्ल्यूडी के नालों की डिसिल्टिंग का काम पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल दिल्ली को जलजमाव की समस्या से मुक्त करना चाहते हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंत्री आतिशी को बताया कि जलभराव के 156 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. साथ ही पांच गंभीर जलजमाव वाले क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं. इस बार पीडब्ल्यूडी पूरी तरह से जलजमाव की समस्या खत्म करने को तैयार है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 128 पंप हाउस स्थापित की है, जिनमें 700 से अधिक पंप है. वहीं 111 पंप हाउस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, जो सेंसर के माध्यम से पानी के स्तर के बढ़ते ही खुद शुरू हो जाएंगे.

मोबाइल पंप यूनिट की होगी तैनाती: मानसून में जरूरत पड़ने पर पीडब्ल्यूडी अपने मोबाइल पंप यूनिट भी तैनात करेगी. जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के नालों के डिसिल्टिंग का काम शुरू हो चुका है. 31 मई तक पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा. मानसून के दौरान कंट्रोल रूम अधिक जलभराव वाले स्थानों की 24 घंटे सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी करेगा. जलजमाव संबंधित शिकायतों के लिए पीडब्ल्यूडी मानसून सत्र के दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी.

ये भी पढ़ें: Air India Pilot: एयर इंडिया के पायलट ने कॉकपिट में महिला मित्र को बुलाया, DGCA ने शुरू की जांच

गंभीर जलभराव की समस्या: दिल्ली के पांच क्षेत्रों में गंभीर जलभराव की समस्या होती है उनमें से 1. न्यू रोहतक रोड 2.अंडर जखीरा फ्लाईओवर 3. लोनी रोड गोल चक्कर 4. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन 5. कराला कंझावला रोड है. इन इलाकों में मौजूदा पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने, ड्रेन मॉडिफिकेशन और नई ड्रेन बनाने सहित अन्य उपाय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: atiq Ahmed: कहां छिपा है रईस गजनवी?.. लगा रहा था 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, अब ढूंढ रही पुलिस

नई दिल्ली: मानसून के दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जलभराव को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार इस बार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी नालों की साफ-सफाई को लेकर अभी से अलर्ट मोड पर हैं. इस बार माइक्रो लेवल प्लानिंग के साथ जलजमाव की गंभीर समस्या को दूर करने के उपाय किए जा रहे हैं. शुक्रवार को जलजमाव रोकने की कार्य योजना का जायजा लेने दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री निकली.

जलभराव के 156 पॉइंट चिन्हित: पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून से पहले एक निश्चित टाइमलाइन के साथ पीडब्ल्यूडी के नालों की डिसिल्टिंग का काम पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल दिल्ली को जलजमाव की समस्या से मुक्त करना चाहते हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंत्री आतिशी को बताया कि जलभराव के 156 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. साथ ही पांच गंभीर जलजमाव वाले क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं. इस बार पीडब्ल्यूडी पूरी तरह से जलजमाव की समस्या खत्म करने को तैयार है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 128 पंप हाउस स्थापित की है, जिनमें 700 से अधिक पंप है. वहीं 111 पंप हाउस पूरी तरह से ऑटोमेटिक है, जो सेंसर के माध्यम से पानी के स्तर के बढ़ते ही खुद शुरू हो जाएंगे.

मोबाइल पंप यूनिट की होगी तैनाती: मानसून में जरूरत पड़ने पर पीडब्ल्यूडी अपने मोबाइल पंप यूनिट भी तैनात करेगी. जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के नालों के डिसिल्टिंग का काम शुरू हो चुका है. 31 मई तक पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा. मानसून के दौरान कंट्रोल रूम अधिक जलभराव वाले स्थानों की 24 घंटे सीसी टीवी के माध्यम से निगरानी करेगा. जलजमाव संबंधित शिकायतों के लिए पीडब्ल्यूडी मानसून सत्र के दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी.

ये भी पढ़ें: Air India Pilot: एयर इंडिया के पायलट ने कॉकपिट में महिला मित्र को बुलाया, DGCA ने शुरू की जांच

गंभीर जलभराव की समस्या: दिल्ली के पांच क्षेत्रों में गंभीर जलभराव की समस्या होती है उनमें से 1. न्यू रोहतक रोड 2.अंडर जखीरा फ्लाईओवर 3. लोनी रोड गोल चक्कर 4. जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन 5. कराला कंझावला रोड है. इन इलाकों में मौजूदा पंप हाउस की क्षमता बढ़ाने, ड्रेन मॉडिफिकेशन और नई ड्रेन बनाने सहित अन्य उपाय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: atiq Ahmed: कहां छिपा है रईस गजनवी?.. लगा रहा था 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, अब ढूंढ रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.