नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने बुधवार को कोरोना की ड्यूटी के दौरान कोविड की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि टीजीटी राजकीय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन-3 में सर्विस के दौरान शिक्षक हेमंत कुमार कोरोना से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ते हुए उनकी मृत्यु हो गई थी.
-
कोरोना काल में मानवता की सेवा करते हुए ज़िंदगी की जंग हार गए कोरोना योद्धा स्वर्गीय हेमंत कुमार जी के परिवार को @ArvindKejriwal जी की सरकार की ओर से ₹ 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।
— Raaj Kumar Anand (@RaajKumarAnand1) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना योद्धाओं की शहादत को दिल्ली सरकार सैल्यूट करती है। pic.twitter.com/8ikLwsmq7G
">कोरोना काल में मानवता की सेवा करते हुए ज़िंदगी की जंग हार गए कोरोना योद्धा स्वर्गीय हेमंत कुमार जी के परिवार को @ArvindKejriwal जी की सरकार की ओर से ₹ 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।
— Raaj Kumar Anand (@RaajKumarAnand1) April 5, 2023
कोरोना योद्धाओं की शहादत को दिल्ली सरकार सैल्यूट करती है। pic.twitter.com/8ikLwsmq7Gकोरोना काल में मानवता की सेवा करते हुए ज़िंदगी की जंग हार गए कोरोना योद्धा स्वर्गीय हेमंत कुमार जी के परिवार को @ArvindKejriwal जी की सरकार की ओर से ₹ 1 करोड़ की सम्मान राशि सौंपी।
— Raaj Kumar Anand (@RaajKumarAnand1) April 5, 2023
कोरोना योद्धाओं की शहादत को दिल्ली सरकार सैल्यूट करती है। pic.twitter.com/8ikLwsmq7G
उन्होंने कहा कि यह अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं कर पाएंगी, लेकिन परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने और आगे के जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी. कई कोरोना योद्धा ने मानवता और समाज की सेवा करते हुए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा दिया. हम उन तमाम योद्धा के जज्बे को सलाम करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में सेवा करते हुए जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों को केजरीवाल सरकार ने एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद देने का जो वादा किया था, सरकार उसको पूरा कर रही है.
समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद बुधवार को कोरोना योद्धा स्वर्गीय हेमंत कुमार के परिवार से मिलने आदर्श नगर उनके घर पहुंचे. उन्होंने हेमंत कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा शिक्षक हेमंत कुमार बहुत ही खुश मिजाज इंसान थे. उनकी उम्र सिर्फ 32 साल थी. वह अपनी मां के साथ रहते थे. उनके पिता की मौत काफी पहले हो चुकी थी. घर में सिर्फ उनकी मां रंजना कुमारी गुप्ता ही रहती थी, जिनकी चार संताने हैं. जिसमें दो बेटियों और एक बेटे का विवाह हो चुका है. हेमंत कुमार की मौत के बाद रंजना कुमारी अपनी बड़ी पुत्री करुणा के साथ आदर्श नगर घर में रहती हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 26% पॉजिटिविटी रेट, 509 नए मामले
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने परिजनों से दूर रहकर मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे तत्पर रहकर सेवाएं दी. इस बीच कई कोरोना योद्धा इस बीमारी की चपेट में आए और अपनी जान गंवा बैठे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. महामारी में जान गंवाने वाले दिल्ली के 70 से अधिक पीड़ित परिजनों को केजरीवाल सरकार एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान कर चुकी है. ऐसे परिवारों की मदद के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.